सूची पर लगी मुहर. पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) ने लिया फैसला
Advertisement
पुलिसकर्मियों का रेंज तबादला
सूची पर लगी मुहर. पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) ने लिया फैसला दो थानाध्यक्ष समेत 13 पुलिस अधिकारी बदले नफीस को बगहा व रामनंदन को सारण जिले की कमान प्रारक्षा पुलिस निरीक्षक विमल राय सारण जिला भेजे गये राजकुमार को सारण भेजा गया सीतामढ़ी : जिले में लंबे समय से पदस्थापित पुलिसकर्मियों का रेंज तबादला किया गया […]
दो थानाध्यक्ष समेत 13 पुलिस अधिकारी बदले
नफीस को बगहा व रामनंदन को सारण जिले की कमान
प्रारक्षा पुलिस निरीक्षक विमल राय सारण जिला भेजे गये
राजकुमार को सारण भेजा गया
सीतामढ़ी : जिले में लंबे समय से पदस्थापित पुलिसकर्मियों का रेंज तबादला किया गया है. एक प्रारक्षा पुलिस निरीक्षक (प्रशिक्षण), दो थानाध्यक्ष समेत 13 पुलिस अधिकारी बदले गये हैं. तबादला सूची में तीन प्रारक्षा अवर निरीक्षक (प्रशिक्षण) तथा सात हवलदार का भी शामिल है.
बीते 21 मई को मुजफ्फरपुर में प्रक्षेत्रीय समिति की बैठक में पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) पारसनाथ ने रेंज तबादला सूची पर मुहर लगाया. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रारक्षा पुलिस निरीक्षक (प्रशिक्षण) विमल राय का सारण जिला में तबादला किया गया है. रीगा थानाध्यक्ष नफीस अहमद को बगहा तथा मेजरगंज थानाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद को सारण जिला में पदस्थापित किया है.
वहीं पुलिस अवर निरीक्षकों में अजीत कुमार सिंह को मोतिहारी, प्रमोद कुमार सिंह को बेतिया, करीमन यादव को बगहा, बैरगनिया थाना में पदस्थापित राजकुमार हरिजन को सारण, अरुण कुमार राय को गोपालगंज, सुनील कुमार श्रीवास्तव को मोतिहारी, जलधर पासवान को बेतिया, विरेश प्रसाद यादव को मोतिहारी, सुरेश प्रसाद मेहता को गोपालगंज, शंभु राय को सारण जिले में पदस्थापित किया गया है. प्रारक्षा अवर निरीक्षक (प्रशिक्षण) में विनय कुमार सिंह को सीवान, राम भरोसा राय को सारण एवं मदन मोहन साह को बेतिया तबादला किया गया है.
तबादले की सूची में 10 दारोगा भी शामिल
नये हवलदारों को मिली जगह: दूसरे जिले से बदल कर आये सात हवलदारों को भी सीतामढ़ी जिला बल में जगह मिली है. उक्त सूची में हवलदार महेश प्रसाद यादव, ओमप्रकाश, राम विनय प्रसाद, सरवर खां, रंजन कुमार, मिर्जा अनवर बेग एवं ब्रह्मदेव राय शामिल है. इसके अलावा बड़ी संख्या में सिपाही दूसरे जिलों से बदल कर यहां आये हैं. अगले एक जून को सभी पुलिसकर्मियों को विरमित कर देने का आदेश पुलिस अधीक्षकों को दिया गया है.
सात हवलदार भी हुए स्थानांतरित
हवलदारों की सूची में भुवनेश्वर सिंह को बेतिया, उपेंद्र कुमार सिंह को मोतिहारी, कृष्णा पासवान को सारण, राजधारी महतो को बेतिया, रंजीत दास को सारण, अब्दुल हई खां को मोतिहारी, सत्यदेव प्रसाद को बेतिया जिले में पदस्थापित किया गया है.
उधर रेंज तबादला में दूसरे जिले से बदल कर आये सात पुलिस अवर निरीक्षकों को यहां पदस्थापित भी किया गया है. इसमे रवींद्र मोची, हरिकिशोर सिंह, बोये लाल पासवान, कपूर नाथ शर्मा, रामाधार राम, अमरेंद्र पासवान तथा रणधीर कुमार (प्रथम) शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement