23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने चार को लिया हिरासत में

चुनावी रंजिश. रौशन की बरामदगी के िलए स्पेशल टीम ने की छापेमारी सीतामढ़ी/पुपरी : पुपरी प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मनोज कुमार यादव को चाकू मार कर जख्मी करने तथा भाई रौशन कुमार के अपहरण की आशंका को लेकर यहां का सियासी तापमान काफी बढ़ गया है. 22 मई को आठवें चरण के […]

चुनावी रंजिश. रौशन की बरामदगी के िलए स्पेशल टीम ने की छापेमारी

सीतामढ़ी/पुपरी : पुपरी प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मनोज कुमार यादव को चाकू मार कर जख्मी करने तथा भाई रौशन कुमार के अपहरण की आशंका को लेकर यहां का सियासी तापमान काफी बढ़ गया है.
22 मई को आठवें चरण के पंचायत चुनाव में पुपरी व बाजपट्टी प्रखंड में मतदान होना है. पूर्व सांसद व जदयू के वरिष्ठ नेता नवलकिशोर राय के भांजा मनोज कुमार यादव को चाकू मारने तथा मनोज के भाई रौशन के अगवा होने के बाद चुनाव में खूनी संघर्ष की आशंका बढ़ गयी है. इसको लेकर पुलिस व प्रशासन के स्तर पर सुरक्षा की विशेष तैयारी की जा रही है.
इधर रौशन का सुराग नहीं मिलने से तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गरम होने लगा है. रौशन की बरामदगी के लिए डॉग स्क्वायड दस्ता को भी लगाया गया है. हालांकि डॉग स्क्वायड कुछ खास हासिल नहीं कर सका तथा देर शाम बिना कोई परिणाम दिये वापस लौट गया. एसपी हरि प्रसाथ एस, एसडीपीओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल स्पेशल टीम के साथ रौशन की बरामदगी के लिए इलाका खंगाल रहे हैं. स्पेशल टीम ने चार लोगों को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि पूरे प्रकरण की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है. चुनावी रंजिश की उक्त घटना को लेकर सभी संभव बिंदुओं को अनुसंधान में लिया गया है.
पूर्व सांसद ने पूछा कुशलक्षेम
पूर्व सांसद नवल किशोर राय ने शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंच कर हमले में बुरी तरह घायल मनोज कुमार यादव का कुशलक्षेम पूछा. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि घायल मनोज यादव हरिहपुर पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी हैं तथा रिश्ते में उनका भांजा है. घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि घायल मनोज के भाई रौशन का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. बताया है कि उनकी बड़ी बहन तथा मनोज की मां शांति देवी पुपरी की निवर्तमान प्रमुख है. हम प्रशासन से रौशन की बरामदगी एवं घटना में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है.
आठवें चरण के मतदान को ले सियासी तापमान बढ़ा
बेहोश भांजे का हालचाल जानते पूर्व सांसद नवलकिशोर राय एवं परिजन से पूछताछ करते एसपी.फोटोÀ प्रभात खबर
क्या है पूरा मामला: हरिहरपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने दर्ज प्राथमिकी में यह बताया है कि वह रात करीब 12.15 बजे हरिहरपुर चौक पर था तो उसे उपाध्याय टोला में किसी दूसरे प्रत्याशी के द्वारा मतदाताओं के बीच रुपये बांटने की सूचना मिली. सत्यापन के लिए वह अपने छोटे भाई रौशन के साथ बाइक से उपाध्याय टोला के लिए चल दिया. फुलवरिया से पीछे बांसबारी में तीन अज्ञात अपराधकर्मी जो अपने मुंह को कपड़ा से ढका था, उसे रोक दिया और मारपीट करने लगा. इसी क्रम में एक आदमी पेट में चाकू घोप दिया. उक्त घटना को देख कर उसका भाई भय से भाग खड़ा हुआ. घायल अवस्था में उसने अपने मोबाइल से परिजन को सूचित किया जिसके बाद इलाज के लिए उसे पुपरी पीएचसी में भरती कराया गया. उसके भाई का कोई सुराग नहीं मिल रहा है जिसके अगवा कर लिये जाने की शंका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें