रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-77 पर गाढ़ा-प्रेमनगर के बीच शुक्रवार की अहले सुबह अज्ञात अपराधियों ने एक पूर्व सैनिक की बाइक लूट कर फरार हो गया़ इस संबंध में मेजरगंज थाना क्षेत्र के विष्णुपुर कामदेव गांव निवासी पूर्व सैनिक अरविंद कुमार सिंह ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्राथमिकी में पूर्व सैनिक श्री सिंह ने कहा है कि
वे शहर के शांति नगर मोहल्ला में घर बना कर रह रहे हैं. शुक्रवार की सुबह वे डेरा से पटना के लिए अपनी पैशन प्रो बाइक संख्या-बीआर-06, एजे-5159 से पटना के लिए चले थे़ इसी बीच गाढ़ा-प्रेमनगर के बीच पटेल चौक के समीप एक बाइक खड़ी कर तीन लोग खड़े थे़ उक्त तीनों व्यक्तियों ने इशारा देकर रोक लिया़ रूकते ही दो युवक उनके साथ मारपीट करने लगा और तीसरा युवक उनके कनपट्टी पर पिस्तौल सटा कर जेब से मोबाइल व दो सौ रुपये निकाल लिया़ उसके बाद बाइक से उन्हें नीचे उतार कर दो युवक सवार होकर सीतामढ़ी की ओर फरार हो गया़