बैरगनिया : थाना क्षेत्र के सतपुरवा गांव से एक स्कूली छात्रा को अगवा करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में अपहृत छात्रा के पिता के आवेदन पर शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में गांव के ही गगन देव महतो, रिंकू कुमारी, कौशल्या देवी के अलावा शिवहर जिले के विशनपुर गांव निवासी किशोरी महतो, धर्मेंद्र महतो एवं पंकज कुमार को आरोपित किया गया है. बताया है कि उसकी पुत्री काजल कुमारी (14 वर्ष) बैरगनिया के एक स्कूल की छात्रा है.
12 मई को वह स्कूल पढ़ने गयी थी, इसी बीच उक्त लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. अपहर्ताओं की दु:साहस का हद तब हो गयी, जब अपहर्ताओं द्वारा मोबाइल नंबर-8478961134 से अपहृत के पिता के मोबाइल नंबर-9102773282 पर कॉल कर न सिर्फ लड़की से बात करवा रहा है बल्कि लड़की की हत्या करने की धमकी भी दे रहा है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि लड़की की बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है.