23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशी के पति को मिली धमकी

मुखिया प्रत्याशी शोभा देवी के पति समेत पांच आरोपित सीतामढ़ी : रून्नीसैदपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज रून्नीसैदपुर उत्तरी से मुखिया पद की प्रत्याशी शोभा देवी के पति राजेंद्र प्रसाद साह को हत्या की धमकी मिली है. श्री साह ने इस संबंध में गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मुकदमा दर्ज कराया है. […]

मुखिया प्रत्याशी शोभा देवी के पति समेत पांच आरोपित

सीतामढ़ी : रून्नीसैदपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज रून्नीसैदपुर उत्तरी से मुखिया पद की प्रत्याशी शोभा देवी के पति राजेंद्र प्रसाद साह को हत्या की धमकी मिली है.
श्री साह ने इस संबंध में गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें विजय कुमार सिंधिया उर्फ विजय कुमार साह, रंजीत कुमार, राम बहादुर साह, दुर्गा साह एवं अरुण साह को आरोपित किया है. बताया है कि आरोपित विजय कुमार सिंधिया उर्फ विजय कुमार साह कई आपराधिक कांडों का मुजरिम है. उसकी पत्नी दुर्गा देवी पंचायत चुनाव में मुखिया पद की उम्मीदवार है,
वहीं उसी पंचायत से राजेंद्र साह की पत्नी शोभा देवी भी मुखिया पद की प्रत्याशी है. सिंधिया ने राजनीतिक साजिश के तहत अफवाह फैलायी कि शोभा देवी प्रतिद्वंदी दुर्गा देवी के पक्ष में चुनाव मैदान से हट गयी है. अनुचित अफवाह फैलाने के संबंध में पूछने पर आरोपितों ने आपराधिक धमकी दिया. 11 मई की सुबह आठ बजे जब वह खेत देखने जा रहा था तब आरोपितों ने हत्या करने, फर्जी केस में फंसाने एवं बच्चों को अगवा करने की धमकी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें