पांचवें चरण मतदान में 70.82 प्रतिशत महिलाओं की रही भागीदारी, जबकि 61.30 प्रतिशत पर सिमट कर रह गये पुरुष मतदाता तरियानी : प्रखंड में पांचवें चरण का मतदान विगत 10 मई को संपन्न हो गया. इस चरण में महिला मतदाताओं ने अपना परचम लहराया. महिलाओं का मतदान प्रतिशत 70.82 रहा.जबकि पुरुष मतदाता मात्र 61.30 प्रतिशत […]
पांचवें चरण मतदान में 70.82 प्रतिशत महिलाओं की रही भागीदारी, जबकि 61.30 प्रतिशत पर सिमट कर रह गये पुरुष मतदाता
तरियानी : प्रखंड में पांचवें चरण का मतदान विगत 10 मई को संपन्न हो गया. इस चरण में महिला मतदाताओं ने अपना परचम लहराया. महिलाओं का मतदान प्रतिशत 70.82 रहा.जबकि पुरुष मतदाता मात्र 61.30 प्रतिशत पर सिमट कर रह गये.
पांचवें चरण में यहां कुल 65.70 प्रतिशत मत डाले गये. प्रखंड में कुल 36,995 मतदाताओं ने पांचवें चरण में मतदान किया. वही पंचायतवार भी महिलाओं की ही भागीदारी पुरुषों से अधिक रही. हिरौता दुम्मा पंचायत में 3975 पुरुष मतदाता के विरुद्ध 2363 मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां कुल 59.45 प्रतिशत पर पुरुष मतदाता सिमट कर रह गये. जबकि 3450 महिला मतदाताओं के विरुद्ध यहां से 2414 महिला मतदाताओं ने वोट डाले. जिनका मतदान प्रतिशत 69.97 रहा.
इस पंचायत में कुल 64.34 प्रतिशत वोट डाले गये. माधेपुर छाता पंचायत में कुल पुरुष मतदाता 3564 के विरुद्ध 2241 ने वोट डाले. जो 62.88 प्रतिशत है.वही इस पंचायत में 3203 महिला मतदाता के विरुद्ध 2381 मतदाताओं ने वोट डाले. इस पंचायत में महिला मतदाताओं ने 74.34 प्रतिशत मतदान कर अपना परचम लहरा दिया है. यहां कुल 68.30 प्रतिशत वोट डाले गये. सलेमपुर पंचायत में भी महिलाएं पुरुषों से आगे रही. यहां 3761 पुरुष मतदाता के विरुद्ध 2413 मतदाता ने वोट डाले. जबकि 3298 महिला मतदाता के विरुद्ध 2520 महिला मतदाता ने वोट किया. पुरुष 64.42 प्रतिशत में में सिमटकर रह गये. जबकि महिला मतदाता का प्रतिशत 76.41 पर पहुंच गया. इस पंचायत में कुल 70.2 प्रतिशत वोट डाले गये. वही सुरगाही पंचायत में कुल पुरुष मतदाता 2187 मतदाताओं ने वोट डाले. जबकि 2119 महिलाओं ने वोट डाले.
पुरुष का मतदान प्रतिशत 64.55 प्रतिशत रहा. जबकि महिला मतदाता 71.04 प्रतिशत पर पहुंच गयी. यहां कुल 67.59 प्रतिशत वोट डाले गये.खुरपट्टी पंचायत में कुल मतदाता 3454 के विरुद्ध 2090 मतदाताओं ने मतदान किये. जबकि महिला मतदाता 3091 के विरुद्ध 2163 महिलाओं ने मतदान किया. पुरुष मतदाता मात्र 60.51 प्रतिशत पर सिमट कर रह गये. जबकि 69.98 प्रतिशत महिला मतदान कर बाजी मार ली है.
इस पंचायत में कुल 64.98 प्रतिशत वोट डाले गये. बेलहिंया पंचायत में 3800 पुरुष मतदाता के विरुद्ध 2223 पुरुष व 3214 महिला मतदाता के विरुद्ध 2133 महिला मतदाताओं ने वोट डाले. जिसमें महिलाएं पुरुषों के अपेक्षा अधिक मतदान करने में सफल रही. इस पंचायत में पुरुष 58.50 प्रतिशत मतदान कर सके.
जबकि महिलाओं ने 66.35 प्रतिशत मतदान कर पुरुषों के वोट पर चोट किया. इस पंचायत में कुल 62.10 प्रतिशत वोट डाले गये.पोझियां पंचायत में 4249 पुरुष मतदाता के विरुद्ध 2370 पुरुष व 3841 महिला मतदाता के विरुद्ध 2531 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है.
इस पंचायत में 55.78 प्रतिशत महिला व 65.89 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया. इस पंचायत का कुल मतदान प्रतिशत 60.57 प्रतिशत रहा. वही अठकोनी पंचायत में धूप के बावजूद महिला मतदाताओं ने पुरुष के छक्के छुड़ा दिये. इस पंचयात में 3742 पुरुष मतदाता के विरुद्ध 2451 ने मतदान किया. जबकि 3251 महिला मतदाताओं के विरुद्ध 2386 महिला मतदाताओं ने वोट डाले.यहां पुरुष 65.50 प्रतिशत व 73.39 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान की.कुल 69.17 प्रतिशत वोट इस पंचायत में डाले गये.