बेलसंड : स्थानीय नगर पंचायत के सरैया वार्ड संख्या-13 निवासी राजकिशोर भगत का एटीएम कार्ड लेकर भाग रहे युवक को पुलिस ने बागमती नदी के पास दबोच लिया. उसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिले के शरफुद्दीनपुर निवासी राजा सहनी के रुप में की गयी है. जबकि भागे साथी का नाम मनोज सहनी बताया है जो बोचहां थाना क्षेत्र के भिरखपुर का रहनेवाला बताया जाता है.
पकड़े गये युवक के पास से एक सीडी डिलक्स बाइक(बीआर 06एपी 9612) के अलावा दो एटीएम कार्ड, मोबाइल तथा नगद 15 सौ रुपया बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि राजकिशोर भगत एटीएम कार्ड से पैसा निकालने बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम केंद्र पहुंचा था. वहां उक्त युवक सहयोग करने का बहाना बना कर कार्ड ले लिया और बैलेंस चेक करने लगा. इसके बाद कार्ड लेकर भाग निकला. हल्ला करने पर लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीछा करते हुए बाइक से भाग रहे दोनों युवक में से राजा को पकड़ लिया. इस संबंध में राजकिशोर भगत के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.