सीतामढ़ी : नगर के रेडक्रॉस भवन में रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष डॉ युगल किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक हुई, जिसमें शहर के विभिन्न विभागों के दर्जनों चिकित्सक उपस्थित हुए़
Advertisement
क्लिनिक का नहीं करायेंगे निबंधन : आइएमए
सीतामढ़ी : नगर के रेडक्रॉस भवन में रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष डॉ युगल किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक हुई, जिसमें शहर के विभिन्न विभागों के दर्जनों चिकित्सक उपस्थित हुए़ बैठक में क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट से उत्पन्न होने वाले समस्याओं व स्वास्थ्य व्यवस्था पर पड़ने वाले दुष्परिणामों के […]
बैठक में क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट से उत्पन्न होने वाले समस्याओं व स्वास्थ्य व्यवस्था पर पड़ने वाले दुष्परिणामों के संबंध में चर्चा की गयी़ उपस्थित चिकित्सकों ने एक स्वर में इस कानून को काला कानून करार देते हुए किसी भी परिस्थिति में इस कानून के तहत क्लिनिकों को निबंधित नहीं कराने का निर्णय लिया़
ध्वस्त हो जायेगी स्वास्थ्य व्यवस्था: चिकित्सकों ने उक्त कानून को अव्यवहारिक बताते हुए कहा कि इसके लागू हो जाने से पूरे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो जाएगी़ गरीब जनता के लिए इलाज करा पाना कई गुणा महंगा हो जाएगा और गरीबों को इलाज के अभाव में तड़प-तड़प कर मरना होगा़ चिकित्सकों ने कहा कि सरकारी अस्पतालों की कुव्यवस्था के कारण राज्य के 80 प्रतिशत लोगों को गैर सरकारी क्लिनिकों में इलाज कराना पड़ता है़
काला कानून का पालन कर पाना असंभव: उक्त कानून में दिये गये नियम शर्तों का अनुपालन करना किसी भी चिकित्सकों के लिए संभव नहीं है़ कानून का अनुपालन केवल देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों द्वारा संचालित अस्पताल ही कर पायेंगे, जिसमें छोटी-छोटी बीमारियों के लिए भी लाखों रुपये खर्च करना पड़ेगा़
चिकित्सकों ने सरकार से एक स्वर में इस काला कानून को वापस लेने की मांग की़ डॉ आरके यादव, पूर्व अध्यक्ष डॉ एम ठाकुर व डॉ सीताराम सिंह ने कहा कि चिकित्सकों को एकजुट रहने व किसी भी परिस्थिति में इस कानून के तहत निबंधन नहीं कराने की अपील की़ बैठक को डॉ मेजर बीएन झा व डॉ पीपी लोहिया आदि ने भी संबोधित किया़
ये भी थे मौजूद: मौके पर डॉ सुशील नारायण मिश्रा, डॉ निर्मल गुप्ता, डॉ बीके वर्मा, डॉ डीपी गुप्ता, डॉ नरेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ अंजू सिंह, डॉ अंजना प्रसाद, डॉ सोनी वर्मा, डॉ अनिल कुमार तिवारी, डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ एमबी सिंह, डॉ निर्मल कुमार सिंह, डॉ अमित वर्मा, डॉ श्रवण कुमार चौधरी, डॉ राजन पांडेय, डॉ जय शंकर कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ राजेश कुमार सुमन, डॉ अजय कुमार व डॉ शैलेंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement