23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुंदरता से तन प्रभावित हो सकता है, मन नहीं : आचार्य

पीली कुटी पर आयोजित नवाह कथा के दौरान बोले आचार्य दिगंबर झा धनुर्भंग होते ही सीता व मिथिला वासी को मिल गये श्री राम सीतामढ़ी : नगर के पीली कुटी के समीप आयोजित दस दिवसीय जानकी जन्म महोत्सव के चौथे दिन कथावाचक आचार्य दिगंबर झा ने धनुरभंग की कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि […]

पीली कुटी पर आयोजित नवाह कथा के दौरान बोले आचार्य दिगंबर झा

धनुर्भंग होते ही सीता व मिथिला वासी को मिल गये श्री राम
सीतामढ़ी : नगर के पीली कुटी के समीप आयोजित दस दिवसीय जानकी जन्म महोत्सव के चौथे दिन कथावाचक आचार्य दिगंबर झा ने धनुरभंग की कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि राम व सीता दोनों ही परम सुंदर हैं. राम नीले कमल, नील मणि व नीले मेघ के समान परम आकर्षक हैं.
सुंदरता कहं सुंदर करहीं, छवि गृह सिखा जनु बरहीं, अर्थात राम व सीता सुंदरता का भंडार व उद्गम स्रोत हैं. उन्होंने कहा कि सुंदरता से तन प्रभावित हो सकता है, परंतु मन नहीं. इन दोनों के सौंदर्य से तन ही नहीं, मन भी पवित्र हो जाता है़ इसलिए प्रभु श्री राम व सीता का भजन जीवन का लक्ष्य होना चाहिए़
भगवान के भजन से दैविक, भौतिक व दैविक तापों से मुक्ति प्राप्त होती है़ उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम सौंदर्य की प्रतिमूर्ति ही नहीं, सर्व शक्तिमान हैं. कहा कि धनुष भंग के प्रसंग में सारी दुनियां के बलवानों की शक्ति परीक्षण हो जाती है़ सभी असफल हो जाते हैं, किंतु अत्यंत कोमल से दिखने वाले किशोर वय श्री राम आसानी से धनुष तोड़ देते हैं. एक साथ सीता, जनक, माता सुनयना समेत संपूर्ण मिथिला वासियों की चिंता को श्री राम हर लेते हैं.
कहा कि धनुर्भंग इसलिए आवश्यक था कि इससे राम व सीता के मिलन के बीच व्यवधान पैदा हो रहा था़ धनुर्भंग होते ही व्यवधान व बंधन टूट गया, फिर सीता जी राम को पा गयी और समस्त मिथिला वासी के मनोरथ पूरे हो गये़ कथा वाचन के दौरान महंत सिया किशोरी शरण, राम प्रताप शरण, राम नारायण साह, प्रो रामजी सिंह, रामेश्वर ओझा, प्रो गणेश राय, हरेंद्र सिंह, राम प्रताप शराण, ई मुनेश्वर यादव, संतोष सिंह, राम प्रीत शरण, कामेश्वर सिंह, अरविंद राय, राजेश कुमार, बलराम शरण, देवेंद्र चौधरी व बदरी राम समेत अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें