नर्स की सूचना के बाद भी नहीं आये चिकित्सक
Advertisement
सदर अस्पताल में प्रसूता की मौत, हंगामा
नर्स की सूचना के बाद भी नहीं आये चिकित्सक रीगा गांव के अन्हारी गांव की है मृतका परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज सीतामढ़ी : सदर अस्पताल में एक बार फिर चिकित्सकों की लापरवाही का मामला सामने आया है़ रविवार की अहले सुबह इलाज के अभाव में एक प्रसूता की मौत हो गयी़ मृतका की […]
रीगा गांव के अन्हारी गांव की है मृतका
परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
सीतामढ़ी : सदर अस्पताल में एक बार फिर चिकित्सकों की लापरवाही का मामला सामने आया है़ रविवार की अहले सुबह इलाज के अभाव में एक प्रसूता की मौत हो गयी़ मृतका की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के अन्हारी गांव निवासी चंदन महतो की पत्नी पूजा देवी के रूप में की गयी है़ घटना के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में खूब शोर शराबा किया़ हंगामे की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया़ बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया़ पुलिस ने मृतका के ससुर रघुनाथ महतो का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है़
पुलिस को बताया है कि उन्होंने अपनी पतोहू पूजा देवी को रविवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने के बाद टेंपो से सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाकर भरती कराया़ ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ अब्दुल बासित द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद प्रसव वार्ड में रेफर कर दिया गया़ प्रसव वार्ड में एक नर्स थी, जिनके द्वारा एक चिकित्सक को वास्तविकता की जानकारी दी गयी़ चिकित्सक द्वारा मोबाइल पर कहा गया कि वे 10 मिनट में आ रही है़
इसी बीच पतोहू की तबीयत अधिक बिगड़ने के बाद डॉ वरूण कुमार के क्लिनिक में ले गया, जहां डॉ वरूण कुमार के नर्स ने मरीज की हालात को देखते हुए भरती करने से इनकार कर दिया और सदर अस्पताल में ले जाने की सलाह दी़ प्रसूता पूजा देवी को सदर अस्पताल में वापस लाया गया, लेकिन काफी इंतजार के बाद भी कोई भी चिकित्सक इलाज करने नहीं आये़ आखिर में मौत हो गयी़
कहते हैं अस्पताल प्रबंधक: अस्पताल प्रबंधक विजय चंद्र झा ने बताया कि प्रसूती के लिए महिला को काफी खराब हालात में अस्पताल में लाया गया था़ महिला के शरीर में खून की कमी थी़ तीन चिकित्सकों का बोर्ड बना कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है़ फिर भी यदि कोई आरोप है, तो जांच करायी जाएगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement