17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवी रूपी मां का स्थान सर्वोपरि

मदर्स डे . शहीद एसपी की मां समेत दो महिला सम्मानित सीतामढ़ी : विश्व मातृ दिवस के अवसर पर रविवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समेलन की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सावित्री देवी लोहिया एवं चंदा सर्राफ को शॉल ओढ़ा कर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. सचिव अनिता […]

मदर्स डे . शहीद एसपी की मां समेत दो महिला सम्मानित

सीतामढ़ी : विश्व मातृ दिवस के अवसर पर रविवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समेलन की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सावित्री देवी लोहिया एवं चंदा सर्राफ को शॉल ओढ़ा कर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. सचिव अनिता सर्राफ ने बताया कि सावित्री देवी लोहिया ने विपरीत परिस्थितियों में अपने चारों पुत्रों को अच्छी शिक्षा एवं बेहतर पालन किया. उनके एक पुत्र आइपीएस अधिकारी प्रकाश कुमार लोहिया असम राज्य में एसपी रहते आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गये थे. वहीं दूसरे पुत्र जिले के प्रख्यात शल्य चिकित्सक डॉ प्रेम पुष्प लोहिया हैं.
दो अन्य पुत्र पूर्वी चंपारण के मोतिहारी शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी हैं. चंदा सर्राफ का विवरण देते हुए उपाध्यक्ष सुमन सर्राफ ने बताया कि उन्होंने जवानी अपने पति को खो दिया तथा बाढ़ में अपने जवान बेटे को भी खोने के पश्चात निर्धनता में बड़े धैर्य से झंझावतों को सहते हुए छोटे पुत्र उमेश सर्राफ को पाल पोस कर सफल व्यवसायी बनाया. कार्यक्रम के अवसर पर जुली सर्राफ, पुष्पा लोहिया, सरिता सर्राफ, सोनम सरावगी, सुनीता सर्राफ, सुनीता सिकारिया, मीनू अग्रवाल, गायत्री अग्रवाल, उमा खेतान, रितू सर्राफ, सविता अग्रवाल, आशा खेमका, ज्योति सुंदरका, सुमन सर्राफ समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें