सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के हुसेना गांव में गुरुवार की दोपहर लू लगने से एक 7 वर्षीय बालक अचानक अचेत हो गया. परिजनों द्वारा पीडि़त बालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. परिजनों ने चिकित्सक को बताया कि स्थानीय कयामुद्दीन अख्तर के 7 वर्षीय पुत्र मो अलकमा गुरुवार की दोपहर घर के पास लगी एक वाहन में खेल रहा था. खेलते-खेलते लू लगने से अचानक बेहोश होकर वाहन पर ही गिर पड़ा.
सदर अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार लोगों को तेज धूप में निकलने से बचना चाहिए. खास कर बच्चों को तेज धूप व गरमी से बचाने की जरूरत है. गुरुवार क ो सदर अस्पताल में टेटनस से पीडि़त कई मरीजों को भरती कराया गया, जिसमें अधिकांश बच्चे हैं. इसलिए बच्चों को धूप व गरमी से बचाने की कोशिश होनी चाहिए.