घायल अवस्था में पीएमसीएच िकया रेफर
Advertisement
मछली आढ़त के मुंशी को मारी गोली
घायल अवस्था में पीएमसीएच िकया रेफर दलसिंहसराय : बेखौफ अपराधियों ने रविवार को दिन-दहाड़े मछली आढ़त के मुंशी को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बाइक सवार अपराधी फरार हो गये. वही करीब 40 हजार रुपये भी ले गये. स्थानीय लोगों ने मुंशी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती […]
दलसिंहसराय : बेखौफ अपराधियों ने रविवार को दिन-दहाड़े मछली आढ़त के मुंशी को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बाइक सवार अपराधी फरार हो गये. वही करीब 40 हजार रुपये भी ले गये. स्थानीय लोगों ने मुंशी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया. जहां बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल मुंशी हरिओम झा थाना क्षेत्र के पगड़ा गांव निवासी स्व. भरत झा का पुत्र है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि अन्य दिनों की भांति ही रविवार की दोपहर करीब 12.30 बजे मुंशी अपने मालिक नरेश साह के साथ रुपये की गिनती कर रहा था. इसी बीच एक ही बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन अपराधी आढ़त में दाखिल हुए. साथ ही एक अपराधी अपने तमंचे से फायरिंग का प्रयास किया तो मैगजिन गिर गया. जिसके बाद दूसरे अपराधी ने पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इससे तीन गोली मुंशी के पेट में लगी है, जबकि एक गोली उसकी बांह में भी लगी है. सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर मुसरीघरारी की ओर निकल गये. अपराधियों के जाने के बाद मुंशी के मालिक और आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर उसे इलाज के लिए अनुमंडल में दाखिल कराया. जहां डाक्टर डीके शर्मा ने उसकी हालत को नाजुक बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. तत्काल उसका बेगूसराय में इलाज कराये जाने की बात कही जा रही है. दलसिंहसराय के डीएसपी अनवर जावेद अंसारी का कहना है कि घटना की सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस संलिप्त अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. मामला हत्या की नीयत से किया गया प्रतीत हो रहा है.
छानबीन के दौरान अपराधियों के आने के साथ फायरिंग करने की बात सामने आयी है. वैसे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि फायरिंग कर गोलीबारी के घटना की सूचना के करीब 25 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच अपराधी आराम से चलते बने. जिससे लोगों में भारी आक्रोश था. लोगों का कहना है कि बाजार में भी पुलिस के देर से पहुंचा सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है.
मैगजीन व खोखे बरामद
घटनास्थल से मैगजीन व कई खोखे पुलिस ने बरामद किया है. इसके साथ ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों के पहुंचने और घटना को अंजाम देने के दौरान व्यक्त गतिविधि को लेकर जांच पड़ताल की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement