14 को मनेगी डॉ आंबेडकर की जयंती — जिला मध्याह्न भोजन रसोइया संघ की बैठक में निर्णयसीतामढ़ी : जिला मध्याह्न भोजन रसोइया संघ की बैठक गुरुवार को नगर उद्यान में जिलाध्यक्ष श्याम नंदन चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती ‘सामाजिक चेतना एवं अधिकार दिवस’ के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया. आंबेडकर स्थल डुमरा पर उक्त आयोजन होना है. बैठक में सोनबरसा प्रखंड के मवि रामनगरा-एक में साजिश के तहत वर्षों से कार्यरत रसोइया को हटाने, रसोइया द्वारा लगाये आरोप की उच्च पदाधिकारी द्वारा निष्पक्ष जांच नहीं करने के खिलाफ न्यायालय में जाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा परिहार प्रखंड के मवि सौरभर के रसोइया राजो देवी की आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. जिला एमडीएम पदाधिकारी से उनके आश्रित को चार लाख बीमा की राशि देने तथा रसोइया के पद पर बहाल करने की मांग की गयी. बैठक में रामकृत राउत, नागेश्वर राय, प्रमोद प्रसाद, बेबी गुप्ता, उमेश राउत, नवल मंडल, सुनील राय, अनिता देवी, पार्वती देवी, रेणु देवी, प्रमीला देवी, वीरेंद्र प्रसाद समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
14 को मनेगी डॉ आंबेडकर की जयंती
14 को मनेगी डॉ आंबेडकर की जयंती — जिला मध्याह्न भोजन रसोइया संघ की बैठक में निर्णयसीतामढ़ी : जिला मध्याह्न भोजन रसोइया संघ की बैठक गुरुवार को नगर उद्यान में जिलाध्यक्ष श्याम नंदन चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती ‘सामाजिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement