23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 घर जले, करीब आठ लाख की क्षति

12 घर जले, करीब आठ लाख की क्षति फोटो- 17 जले घर को देखते सीओ व ग्रामीण नानपुर : प्रखंड के इसलामपुर गांव में गुरुवार को करीब दो बजे अचानक आग लगने से 12 घर जल कर राख हो गया. ग्रामीणों व अग्निशमन दस्ता के सहयोग से ढ़ाई घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर […]

12 घर जले, करीब आठ लाख की क्षति फोटो- 17 जले घर को देखते सीओ व ग्रामीण नानपुर : प्रखंड के इसलामपुर गांव में गुरुवार को करीब दो बजे अचानक आग लगने से 12 घर जल कर राख हो गया. ग्रामीणों व अग्निशमन दस्ता के सहयोग से ढ़ाई घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना में सात-आठ लाख की क्षति की बात कही जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सबसे पहले शॉट सर्किट से मो कबीर के फूस के घर में आग लगी. फिर देखते हीं देखते आसपास के 12 घर धू-धू कर जल गये. सूचना के करीब एक घंटे बाद अग्निशमन दस्ता पहुंची. इधर, मौके पर पहुंचे सीओ अशोक कुमार यादव व थानाध्यक्ष ललन कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. सीओ श्री यादव ने बताया कि घटना दर्दनाक है. तत्काल पीडि़तों के लिए शीघ्र भोजन का पैकेट व पोलिथीन उपलब्ध कराया जायेगा, फिर जांच के बाद अन्य सरकारी सहायता मुहैया कराया जायेगा. — इनका जल गया आशियाना अगलगी में जिनका आशियाना जल कर राख हो गया उसमें मो कबारक, मो मुबारक, मो कुदूस, मो नासीर, मो सगीर, मो सबीर, मुस्मात खैरून निशा, महबूब आलम, नूर आलम, मो नीसार, मो तमन्ने व मो निराले शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें