तूल पकड़ा डीइओ से दुर्व्यवहार का मामला — अनुसूचित जाति जनजाति संघ की बैठक में आक्रोश– खैरा टोल स्कूल के निरीक्षण में हुआ था दुर्व्यवहार– कर्मवीर पासवान की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटीसीतामढ़ी . अनुसूचित जाति जनजाति संघ जिला इकाई की बैठक मंगलवार को कर्मवीर पासवान के डुमरा स्थित आवास पर सेवानिवृत्त शिक्षक बिंदेश्वर पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सोनबरसा प्रखंड के प्रावि खैरा टोल मुशहरनिया में विगत दिनों डीइओ महेश्वर साफी के औचक निरीक्षण के उपरांत उक्त विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुन्ना कुमार निर्मल एवं अन्य द्वारा डीइओ को दी गयी धमकी एवं निगरानी इंस्पेक्टर द्वारा लगाये गये आरोप पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया. बैठक में कहा गया कि खैरा टोल अनुसूचित जाति का टोला है. एक साजिश के तहत अभिवंचित वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित करने की साजिश हो रही है. सर्वसम्मति से उक्त घटना की जांच के लिए कर्मवीर पासवान की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया. जिसमें बिंदेश्वर पासवान, नागेश्वर राम, हरदेव बैठा, भरत चौधरी, पूर्व डीएसपी हरिश्चंद्र पासवान को सदस्य बनाया गया है. उक्त जांच कमेटी खैरा टोल जाकर जांचोपरांत अपना प्रतिवेदन संघ को समर्पित करेगा. उक्त जांच रिपोर्ट की प्रति डीएम एवं सरकार को सौंपी जायेगी. मौके पर उपेंद्र साफी, वीरेंद्र पासवान, पुनीत बैठा, बिकाऊ बैठा, राम पुकार पासवान, श्याम नंदन राम आजाद, राम रतन पासवान, भरत चौधरी, डॉ नवल चौधरी, नागेंद्र पासवान, नागेंद्र प्रभाकर समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
तूल पकड़ा डीइओ से दुर्व्यवहार का मामला
तूल पकड़ा डीइओ से दुर्व्यवहार का मामला — अनुसूचित जाति जनजाति संघ की बैठक में आक्रोश– खैरा टोल स्कूल के निरीक्षण में हुआ था दुर्व्यवहार– कर्मवीर पासवान की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटीसीतामढ़ी . अनुसूचित जाति जनजाति संघ जिला इकाई की बैठक मंगलवार को कर्मवीर पासवान के डुमरा स्थित आवास पर सेवानिवृत्त शिक्षक बिंदेश्वर पासवान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement