रेल थाना से पिस्टल व 41 गोली गायब
सीतामढ़ी : मेहसौल गोट की मुखिया रौनक जहां परवेज व मुखिया पति मो आरिफ हुसैन के समर्थकों के स्थानीय जीआरपी थाना पर हमले के बाद से एक पिस्टल व 41 गोली गायब है. रेल थाना से पिस्टल व गोली गायब होने से रेल प्रशासन सकते में है. तीन दिन तक पिस्टल व गोली गायब होने की बात से रेलवे के अधिकारी इनकार करते रहे. क्योंकि रेल प्रशासन को आरिफ गुट के अलावा पुलिसकर्मियों पर भी शक था. वह संदेह को पूरी तरह दूर करना चाह रही थी. यही कारण था कि एक अप्रैल को रेल थाना पर हमला के बाद तीन दिन से पिस्टल
रेल थाना से
व गोली बरामदगी का प्रयास किया जा रहा था. स्थानीय रेल पुलिस को निलंबन व बरखास्तगी की धमकी दी जा रही थी.
हमले के बाद नव पदस्थापित जीआरपी थानाध्यक्ष शशि कपूर ने पिस्टल व गोली गायब होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि पिस्टल व गोली के मिसिंग की लिखित जानकारी वरीय अधिकारियों को दी जायेगी. मार्गदर्शन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.