सीतामढ़ी : शराबबंदी लागू होने से नगर के इस्टू हाउस पर भी ग्रहण लग गया है. कुकुरमुत्ते की भांति खुले इन इस्टू हाउसों में कल तक मुरगा, मटन और मछली के साथ जाम टकराता था, आज संचालकों को शराबबंदी से पूर्व में होनेवाली आमदनी चौपट होने की चिंता होने लगी है. नगर के सिनेमा रोड, बसूश्री रोड,
गुदरी रोड, पुरानी एक्सचेंज रोड, कपरौल रोड, जानकी स्थान, गोशाला रोड, कोट बाजार, स्टेशन रोड समेत अन्य जगहों पर शराब की देसी विदेशी दुकानों के बीच बड़ी संख्या में इस्टू हाउस(मांसाहारी होटल) खुल गया. इस्टू हाउस के कारोबार ने शहर के कई फटेहालों की जिदंगी बदल दी. बड़ी संख्या में शराब दुकानों के खुलने से भी मांसाहारी दुकान का कारोबार बढ़ गया. हालांकि नगर के सार्वजनिक जगहों पर इस प्रकार के होटल खुलने का बड़े पैमाने पर विरोध भी किया गया,
लेकिन इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. शहर के नूतन सिनेमा रोड में ताड़ी खाना से लेकर देसी व विदेशी शराब के कई काउंटर खुले थे. उक्त काउंटर के खुलने से असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा बनने लगा था. दो-दो सिनेमा हॉल होने से भीड़ काफी रहती है. मुहल्लों के लोगों की शिकायत रही है कि इस बीच इस्टू हाउस में खाने-पीने वाले लोग अक्सर महिलाओं से छेड़खानी करते हैं, जिससे घरों से निकलना मुहाल हो जाता है.