डीएम बोले, मैंने भी सुना है
Advertisement
स्कूल का निरीक्षण करने गये डीइओ को मिली धमकी
डीएम बोले, मैंने भी सुना है सीतामढ़ी : डीइओ महेश्वर साफी ने गुरुवार को सोनबरसा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, खैरा टोल का औचक निरीक्षण किया. उनके निरीक्षण के दौरान एक मात्र शिक्षिका प्रीति कुमारी मौजूद थी. करीब आठ-दस बच्चे स्कूल परिसर में खेल रहे थे. डीइओ द्वारा उपस्थिति व अन्य पंजी मांगे जाने पर शिक्षिका […]
सीतामढ़ी : डीइओ महेश्वर साफी ने गुरुवार को सोनबरसा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, खैरा टोल का औचक निरीक्षण किया. उनके निरीक्षण के दौरान एक मात्र शिक्षिका प्रीति कुमारी मौजूद थी. करीब आठ-दस बच्चे स्कूल परिसर में खेल रहे थे. डीइओ द्वारा उपस्थिति व अन्य पंजी मांगे जाने पर शिक्षिका ने उन्हें बताया कि तमाम पंजी प्रभारी प्रधान शिक्षक निर्मल कुमार मुन्ना के पास है.
प्रभारी प्रधान निगरानी कार्यालय, सीतामढ़ी में प्रतिनियुक्त हैं. इस बाबत डीइओ श्री साफी ने शिक्षिका से पूरी बात लिखित रूप में लिया.
उसी दौरान कुछ ग्रामीण भी पहुंचे और उन्होंने भी प्रभारी प्रधान के खिलाफ डीइओ को लिखित तौर पर शिकायत किया. बताया कि प्रभारी प्रधान श्री मुन्ना सीतामढ़ी से हीं स्कूल का संचालन करते हैं. निरीक्षण के बाद डीइओ श्री साफी स्कूल से बाहर निकले कि उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया. संबंधित व्यक्ति ने डीइओ से कहा कि वे शिक्षिका को क्यों प्रताडि़त किये हैं.
डीइओ व उक्त व्यक्ति के बीच और भी बातें हुई. डीइओ ने यह कहते हुए फोन काट दिया कि वे इस मामले की जानकारी डीएम को देंगे. इधर, उक्त मामले की खबर शिक्षक व शिक्षक नेताओं के बीच जंगल के आग की तरह फैल गयी.
देखते हीं देखते दर्जनों शिक्षकों से डीइओ कार्यालय खचाखच भर गया. उधर, डीइओ को कॉल करने वाले व्यक्ति के रूप में एक अधिकारी का नाम चर्चा में है. हालांकि कोई भी अधिकारी का नाम खुल कर बताने से परहेज कर रहा है. डीइओ के मोबाइल के कॉल डिटेल की जांच के बाद हीं पता चल पायेगा कि किस मोबाइल नंबर से और किसने उनसे उन्हें धमकी दी.
मामला गंभीर है
इस बीच, डीएम राजीव रौशन ने बताया कि उक्त मामले की भनक उन्हें भी लगी है. मामला गंभीर है. इसकी बारीकी से जांच करायी जायेगी. जांच रिपोर्ट में जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement