13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक बनेगा रक्सौल यार्ड

डुमराः वर्ष 2014 में यह जिला देश के प्रगतिशील जिलों की श्रेणी में स्थापित होगा. कई महानगरों से जिला का सीधा जुड़ाव हो जायेगा. वह सपना भी साकार होगा, जब सीतामढ़ी-रक्सौल रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा. उक्त बातें शांतिनगर स्थित अपने कार्यालय में सांसद अजरुन राय ने कही. वे मंगलवार को […]

डुमराः वर्ष 2014 में यह जिला देश के प्रगतिशील जिलों की श्रेणी में स्थापित होगा. कई महानगरों से जिला का सीधा जुड़ाव हो जायेगा. वह सपना भी साकार होगा, जब सीतामढ़ी-रक्सौल रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा. उक्त बातें शांतिनगर स्थित अपने कार्यालय में सांसद अजरुन राय ने कही. वे मंगलवार को प्रेस वार्ता कर रहे थे.

बताया कि 300 करोड़ रुपये खर्च कर सीतामढ़ी-रक्सौल रेल लाइन के आमान परिवर्तन का कार्य पूरा कराया गया है. वह दिन दूर नहीं जब रक्सौल यार्ड आधुनिक उपकरणों से लैस होगा. बता दें कि उक्त रेल खंड पर वर्ष 10 में आमान परिवर्तन का कार्य शुरू हुआ था जो कुल 84 किलोमीटर है. सांसद ने कहा कि रेल मंत्री द्वारा गत बजट में घोषित 8 ट्रेनों में से 3 ट्रेनों का परिचालन शुरू है. यह 3 ट्रेने क्रमश: जलपाइगुड़ी, कोलकत्ता व मुजफ्फरपुर जाती है. शेष 5 ट्रेनों का परिचालन मुंबई, दिल्ली, कोलकत्ता व हैदराबाद समेत अन्य महानगरों के लिए होना है.

धनुषाकार होगा रेलवे ब्रिज

शहर से सटे मेहसौल गुमटी पर धनुषाकार आकृति का रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जायेगा तो एक किलोमीटर लंबा होगा. सांसद ने बताया कि उक्त ओवर ब्रिज के निर्माण में राज्य सरकार 24 करोड़ व रेलवे 11 करोड़ रुपये आवंटित की है. सहायक मुख्य अभियंता संजय कुमार ने बताया कि मेहसौल ट्राफिक के समीप पुल का पहला सीरा होगा जो कि आजाद टावर के समीप दो सीरा (पुपरी व भिट्ठामोड़) में समाप्त होगा. पुल की चौड़ाई 12 मीटर है, जिसमें टू लेन व फुटपाथ शामिल है. श्री कुमार ने बताया कि कार्य जनवरी में प्रारंभ हो जायेगा. टेंडर का काम पूरा हो चुका है. मौके पर जदयू नेता ज्याउद्दीन खां, चंद्रिका प्रसाद, आनंद बिहारी सिंह, राम कृपाल यादव, मो जुनैद व धर्मेद्र कुशवाहा भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें