24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी वारदात. मेजरगंज से वसूली कर रहे थे मोहन प्रसाद, मझौरा मोड़ पर मारी गोली

व्यवसायी की हत्या पर उबला शहर रीगा में बुधवार शाम सीतामढ़ी के दाल व्यवसायी मोहन प्रसाद की हत्या के बाद पूरा शहर उबल पड़ा. आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर आगजनी की. पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घटना के विरोध में व्यवसायियों ने गुरुवार को शहर बंद की घोषणा की है. […]

व्यवसायी की हत्या पर उबला शहर

रीगा में बुधवार शाम सीतामढ़ी के दाल व्यवसायी मोहन प्रसाद की हत्या के बाद पूरा शहर उबल पड़ा. आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर आगजनी की. पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घटना के विरोध में व्यवसायियों ने गुरुवार को शहर बंद की घोषणा की है.
सीतामढ़ी : रीगा थाना क्षेत्र के रीगा-मेजरगंज रोड पर मझौरा मोड़ के पास अपराधियों ने लूट के दौरान दाल व्यवसायी मोहन प्रसाद की गोली मार कर हत्या कर दी. मोहन के सीने में चार गोली लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी उनके बाइक की डिक्की तोड़ रुपये लूटकर फरार हो गये. थोड़ी देर बाद उसी रास्ते सीतामढ़ी लौट रहे डीएसपी राजीव रंजन अपने वाहन में लाद कर व्यवसायी को सदर अस्पताल ले गये,
जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मोहन नगर परिषद के वार्ड नंबर-15 कोर्ट बाजार गोला रोड निवासी थे. वहीं पर उसका मोहन दाल दुकान नाम का प्रतिष्ठान भी है. पुलिस ने मौके से चार खोखा बरामद किया है.
घटनास्थल के पास खेत में काम कर रही महिलाओं ने बताया कि मोहन, मेजरगंज से बाइक पर सवार होकर अकेले रीगा की ओर आ रहे थे. इसी दौरान मझौरा चौक के पास एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने ओवर-टेक कर रोका. पिस्तौल का भय दिखा कर लूटपाट का प्रयास करने पर मोहन ने विरोध किया. इसपर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली उनके सीने में लगी, जिससे मोहन सड़क पर गिर गये. इसके बाद अपराधियों ने बाइक की डिक्की तोड़ कर रुपये लूट लिये. हालांकि इस दौरान मोहन के अंडरवियर में रुमाल में बंधा रुपया सुरक्षित बच गया. लूट के बाद अपराधी दक्षिण दिशा में इमली बाजार की ओर भाग निकले.
घटना के िवरोध में जाम, नारेबाजी व आगजनी आज शहर बंद की घोषणा
लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
विरोध करने पर अपराधियों ने मारी चार गोलियां
एक पल्सर पर सवार थे तीन नकाबपोश अपराधी
बाइक की डिक्की तोड़ कर रुपये निकाल अपराधी
हुए फरार
मेजरगंज से बाइक पर लौट रहे थे मोहन
मृत दाल व्यवसायी मोहन प्रसाद के बड़े भाई श्यामबाबू प्रसाद ने बताया कि उनका भाई दाल का थोक विक्रेता है. गोला बाजार रोड में उसकी दुकान है. बुधवार को वह व्यवसायियों से वसूली करने मेजरगंज गया था. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
व्यवसायियों का फूटा गुस्सा
घटना की सूचना मिलने पर व्यवसायी व लोग सदर अस्पताल में उमड़ पड़े. घंटों बाद तक किसी वरीय अधिकारी के नहीं आने पर उनका आक्रोश बढ़ रहा था. सदर अस्पताल में सरकार व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी होने लगी. शाम 7.15 बजे एएसपी (अभियान) संजीव कुमार, सदर डीएसपी राजीव रंजन, क्यूआरटी टीम, वज्रवाहन, नगर थाना, मेहसौल ओपी व बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस के आने के बाद लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ठेला पर शव लाद कर निकल गये. शव को मोहन साह चौक पर रख टायर जला कर सड़क जाम कर दिया.
सीतामढ़ी आ रहे डीएसपी ले गये सदर अस्पताल
घटना बुधवार शाम 4.15 बजे की है. घटना के करीब दस मिनट बाद सदर डीएसपी राजीव रंजन उसी मार्ग से सीतामढ़ी लौट रहे थे. उनकी नजर खून से लथपथ मोहन पर गयी. उन्होंने अंगरक्षकों की मदद से मोहन को अपने वाहन पर लाद कर सदर अस्पताल ले गये. वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें