सीतामढ़ी : इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, सीतामढ़ी के कार्यकारिणी सदस्य प्रत्याशी विनोद बिहारी मंडल ने डीएम एवं सोसाइटी के निदेशक को आवेदन भेज कर रेडक्रॉस चुनाव की तिथि दो महीने बढ़ाने की मांग की है. श्री मंडल ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि सीतामढ़ी भारतीय रेडक्रॉस के आजीवन सदस्यों की संख्या 1594 है,
जो मतदाता है. सीतामढ़ी में पहली बार उक्त पद के लिए 16 प्रत्याशी खड़े हैं. मतपत्र के माध्यम से चुनाव होने से संस्था के सदस्य काफी उत्साहित हैं. लेकिन एक साजिश के तहत उक्त चुनाव का प्रचार प्रसार नहीं किया जा रहा है. समय की कमी तथा चुनाव का समय कम होने के कारण अधिकांश मतदाता को इस चुनाव के बारे में जानकारी हीं नहीं है.