25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज से सुराग की तलाश

सीतामढ़ी/परसौनी : परसौनी बाजार स्थित शिल्पी गैस एजेंसी के मालिक राम विनय चौधरी से आपराधिक संगठन द्वारा मांगी गयी रंगदारी की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज से सुराग तलाश रही है. पुलिस अपराधी तक पहुंचने के लिए उसके मोबाइल व सीम को भी जांच रही है. प्रथमदृष्टया यह पता […]

सीतामढ़ी/परसौनी : परसौनी बाजार स्थित शिल्पी गैस एजेंसी के मालिक राम विनय चौधरी से आपराधिक संगठन द्वारा मांगी गयी रंगदारी की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज से सुराग तलाश रही है. पुलिस अपराधी तक पहुंचने के लिए उसके मोबाइल व सीम को भी जांच रही है.
प्रथमदृष्टया यह पता लगाया जा रहा है कि अपराधियों द्वारा भेजा गया मोबाइल कहां से और किसके नाम से खरीद की गयी है.
वहीं दूसरी ओर सीम किसके नाम से खरीदा गया है, इसकी भी पड़ताल की जा रही है. फिलहाल पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज के निर्देश पर प्रशिक्षु आइपीएस सह बेलसंड के एसडीपीओ डी अमरकेश मामले की जांच कर रहे हैं. रविवार को उन्होंने एजेंसी मालिक के दूसरे प्रतिष्ठान चौधरी लोहा एजेंसी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज निकाल कर उसका हार्ड डिस्क हासिल किया, ताकि पत्र रखने वाले अपराधी की पहचान की जा सके.
फुटेज में दिखा जिंस पहना युवक
परसौनी थानाध्यक्ष लालबाबू यादव ने बताया कि बेलसंड एसडीपीओ द्वारा हीं पूरी जांच की जा रही है. वैसे सूत्रों पर भरोसा करे तो पुलिस अधिकारी अपराधी की पहचान कर चिह्नित जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज में जिंस का पैंट पहना एक युवक को स्पष्ट तौर पर देखने की बात भी की जा रही है. अनुसंधान प्रभावित होने की बात कर स्थानीय पुलिस कुछ बताने से इनकार कर रही है.
डेढ़ माह में दूसरी बार मांगी रंगदारी
सूत्रों की माने तो आपराधिक संगठन उत्तरी बिहार युवा आर्मी लिबरेशन पार्टी के कथित भाइजी ने दूसरी बार व्यवसायी राम विनय चौधरी से उक्त रंगदारी की मांग की गयी है. डेढ़ माह पूर्व भी इसी प्रकार की कहानी दुहरायी गयी थी. जिसमें व्यवसायी के प्रतिष्ठान के बाहर बंद लिफाफे में मोबाइल के साथ पत्र भेजा गया था. हालांकि व्यवसायी ने शरारती तत्व की करतूत मान कर पुलिस में कोई रिपोर्ट नहीं किया. मोबाइल भेज कर रंगदारी मांगने की आपराधिक संगठन का यह ट्रेंड पुलिस के लिए परेशानी उत्पन्न कर दिया है. अपराधियों के पुलिस के हाथ सहज तौर पर बचने की यह कवायद अचंभित करनेवाला भी है. रंगदारी से जुड़ी इस कड़ी का दूसरा पहलू भीआश्चर्यजनक है.
गिरोह के निशाने पर सीमेंट व्यवसायी
श्री चौधरी गैस एजेंसी के कारोबारी के साथ छड़-बालू-सीमेंट के भी व्यवसायी हैं. पूर्व में उक्त संगठन नेसीमेंट व्यवसायियों को भी निशाना बना चुका है. जिसमें सुप्पी में व्यवसायी उदय कुमार सिंह को गोलियों से भूना गया था. वहीं दूसरे व्यवसायी अशोक यादव
के दुकान के बाहर रंगदारी के लिए फायरिंग की गयी.
खौफ के साये में खुली दुकान
उधर सोमवार को श्री चौधरी की दुकान तो खुली लेकिन खौफ के साये में. अब तक व्यवसायी को पुलिस प्रशासन की ओर से कोई सुरक्षा नहीं मिली है. पूछने पर थानाध्यक्ष कहते हैं कि उन्होंने सुरक्षा की मांग हीं नहीं की है. व्यवसायी से रंगदारी मांगने की इस घटना से बाजार में दहशत व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें