सीतामढ़ी : बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक (एएसवी) संघ की जिला स्तरीय बैठक डुमरा स्टेडियम में जिलाध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सरकार द्वारा नियुक्ति किये जाने तक चट्टानी एकता को बरकरार रखने पर बल दिया गया. वहीं विगत 28 फरवरी को नियुक्ति पत्र नहीं देने को लेकर पटना में सरकार के विरुद्ध एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
वक्ताओं ने कहा कि सरकार कमेटी द्वारा रिपोर्ट जमा नहीं करने का बहाना बना कर नियुक्ति में नाहक विलंब कर रही है, जिससे एएसवी के बीच असंतोष की भावना उत्पन्न होती जा रही है. मीडिया प्रभारी राकेश झा ने बताया कि अगर सरकार द्वारा जल्द नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी तो मार्च के बाद चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. मौके पर गगनदेव कुमार, श्यामबाबू साह, नसीम अख्तर आदि उपस्थित थे.