30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पादकता बढ़ाने को गोमूत्र का छिड़काव करें

सीतामढ़ी : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली में अनुसंधान परिषद् के सलाहकार समिति के किसान सदस्य रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र सीतामढ़ी के कार्यक्रम समन्वयक डॉ राम ईश्वर प्रसाद के साथ मसूर, तीसी, मटर, राई एवं तोरी की प्रत्यक्षित स्थलों का मुआयना किया. किसान क्लब संघ के बैनर तले उक्त फसलों का […]

सीतामढ़ी : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली में अनुसंधान परिषद् के सलाहकार समिति के किसान सदस्य रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र सीतामढ़ी के कार्यक्रम समन्वयक डॉ राम ईश्वर प्रसाद के साथ मसूर, तीसी, मटर, राई एवं तोरी की प्रत्यक्षित स्थलों का मुआयना किया.

किसान क्लब संघ के बैनर तले उक्त फसलों का प्रत्यक्षण रीगा प्रखंड के सिरौली, चैनपुरा, कचबचीपुर आदि गांवों में किया गया है. श्री सिंह ने मौके पर किसानों को खेती के गूर सिखाते हुए कहा कि खेती की लागत कम करने एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए नियमित रुप से गौ-मूत्र का छिड़काव करना आवश्यक है. केमिकल फर्टिलाइजर से भूमि की उर्वरा शक्ति में ह्रास होता जा रहा है.
इसलिए वर्मी कंपोस्ट एवं गौ-मूत्र का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने क्लब द्वारा मशरूम के उत्पादन का भी अवलोकन करते हुए इसके बढ़ावा देने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया. वहीं डॉ प्रसाद ने लाही से फसलों को बचाने के लिए इमिडाक्लोरो पिड नामक दवा तीन लीटर पानी में एक मिली लीटर दवा मिला कर छिड़काव करने का सुझाव किसानों को दिया.
प्रत्यक्षण कार्यक्रम में किसान क्लब संघ के जिलाध्यक्ष रामश्रेष्ठ सिंह, जय मंगल सिंह, योगेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, शैलेंद्र कुमार, सर्वेश कुमार, अरोध कुमार, रामबाबू पाल, राम गोविंद सिंह समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे.
शराब कारोबारी धराया: परिहार . स्थानीय सब्जी दुकान से 10 बोतल देशी शराब के साथ कारोबारी युगल राउत को पकड़ कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें