25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

72 घंटे में पांच से मांगी गयी रंगदारी

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिले में 72 घंटे के अंदर दो डॉक्टरों समेत पांच लोगों से रंगदारी मांगे जाने से दहशत है. इसके तार मंडलकारा में बंद अपराधियों से जुड़े होने की बात सामने आ रही है, जिन नंबरों से रंगदारी की मांग की गयी है. उनको सर्विलांस पर लेकर जांच की जा रही है. इसी […]

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिले में 72 घंटे के अंदर दो डॉक्टरों समेत पांच लोगों से रंगदारी मांगे जाने से दहशत है. इसके तार मंडलकारा में बंद अपराधियों से जुड़े होने की बात सामने आ रही है, जिन नंबरों से रंगदारी की मांग की गयी है. उनको सर्विलांस पर लेकर जांच की जा रही है. इसी आधार पर जेल में बंद तीन शातिर अपराधियों को चिह्नित किया गया है. इनकी गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. पुलिस की विशेष टीम

72 घंटे में
इसकी जांच में लगी है. पुलिस ने पूछताछ के लिए पांच युवकों को हिरासत में लिया है.
ताबड़तोड़ रंगदारी मांगे जाने की घटना से पुलिस अधिकारी भी सकते में हैं. शुरुआती जांच में ही इसके तार जेल से जुड़े होने की बात सामने आयी. इसके आधार पर पड़ताल शुरू की गयी. जेल में बंद जिन अपराधियों पर पुलिस को शक हैं, उनमें शातिर महेशिया, श्याम सुंदर सिंह व विकास दास हैं. इसके अलावा नेपाल में छिपे मिट्ठू साह की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है.
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नीलमणि व प्रमुख हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ जयशंकर प्रसाद से जिन नंबरों से रंगदारी की मांग की गयी है. पुलिस ने उनका कॉल डिटेल खंगाल रही है. इसी के आधार पर मंगलवार की रात कई जगहों पर छापेमारी की गयी और पांच युवकों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया. एसपी पंकज कुमार राज, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) संजीव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ पांचों से पूछताछ कर रहे हैं. हिरासत में लिये गये युवकों के तार भी जेल में बंद अपराधियों से जुड़े हैं.
पूछताछ में ये बात सामने आयी है. प्रभारी नगर थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि फिलहाल पूछताछ हो रही है.
इधर, रून्नीसैदपुर में व्यवसायी निर्मल कुमार सिंह से मांगी गयी रंगदारी के मामले में पुलिस सुराग की तलाश में हैं. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जिस नंबर से रंगदारी के लिए फोन आया था, उसका कॉल डिटेल निकाला जा रहा है.
साथ ही ये पता लगाया जा रहा है कि रंगदारी किस इलाके से मांगी गयी थी. रंगदारी मांगे जाने के मामले में गंभीर बात ये है कि डॉक्टरों के पास जो फोन आये हैं, उनमें मुकेश पाठक के नाम पर रंगदारी देने की मांग की गयी है.
ये पहली बार है, जब सीतामढ़ी शहर में मुकेश पाठक के नाम से रंगदारी की मांग की गयी है. शिवहर में सुपरवाइजर व दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या की हत्या में मुकेश पाठक का नाम सामने आया था. मुकेश पाठक को संतोष झा का शार्गिद बताया जाता है, जिसे अब तक पुलिस पकड़ नहीं पायी है. इस पर एक लाख का इनाम भी घोषित करने की अनुसंशा की गयी है. मुकेश पाठक समेत उसके गुर्गो को दबोचने के लिए राज्य एसटीएफ समेत आधा दर्जन जिलों की पुलिस लगी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें