22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम बीच में छोड़ कर्मी फरार

रंगदारी मांगे जाने के चलते काम ठप होने की आशंका सोनबरसा : प्रखंड अंतर्गत परछहियां पावर सब स्टेशन में काम ठप हो गया है. काम करा रहे अभियंता का यहां कोई अता-पता नहीं है. मजदूर भी फरार है. सब के सब काम छोड़ कर क्यों चले गये, यह कोई नहीं बता रहा है. लोगों का […]

रंगदारी मांगे जाने के चलते काम ठप होने की आशंका

सोनबरसा : प्रखंड अंतर्गत परछहियां पावर सब स्टेशन में काम ठप हो गया है. काम करा रहे अभियंता का यहां कोई अता-पता नहीं है. मजदूर भी फरार है. सब के सब काम छोड़ कर क्यों चले गये, यह कोई नहीं बता रहा है. लोगों का मानना है कि निर्माण करा रही एजेंसी से रंगदारी की मांग की गयी होगी. वैसे रंगदारी की बाबत एजेंसी की ओर से पुलिस से शिकायत नहीं की गयी है. काम ठप होने के पीछे कौन सी वजह हो सकती है, इसका पुख्ता जानकारी बिजली विभाग के अभियंता को भी नहीं है.
मौके पर रखी हैं ईंटें
निर्माण कार्य स्थल पर मिट्टी व ईंट रखा हुआ है. बताया गया है कि यह काम गोदरेज कंपनी को मिला हुआ था. उस कंपनी से एआरके स्ट्रक्चर कंपनी पेटी कांट्रेक्ट पर काम लेकर करा रही थी. एक सप्ताह पूर्व अभियंता व मजदूर यहां से गये तो फिर लौट कर नहीं आये. यह कहना है स्थानीय लोगों का.
मिट्टी का 90 हजार बकाया
परछहियां के लाल मोहन पासवान ने बताया कि वह पावर सब स्टेशन के निर्माण कार्य में उक्त कंपनी से मिट्टी गिराने का ठेका लिया था. 90 हजार का मिट्टी गिरा चुके है. अब तक एक पैसा नहीं मिला है. कंपनी के अधिकारी फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं. मोहन ने बताया कि उसे आशंका है कि रंगदारी की मांग की गयी होगी. इसी कारण कंपनी के लोग काम छोड़ के चले गये और अब फोन रिसीव भी नहीं कर रहे हैं. कंपनी की ओर से यहां पर आरके मिश्र काम देख रहे थे. उनके पूर्व एक व्यक्ति तैनात किये गये थे. अब सुना है कि किसी तीसरे व्यक्ति को यहां तैनात किया जाना है.
वरीय अधिकारी से होगी बात
विधायक गायत्री देवी ने बताया कि छह माह में पावर सब स्टेशन का काम पूरा कराना है. काम बंंद है, की खबर नहीं है. चाहे जिस कारण काम रुका हो, को लेकर वह वरीय पदाधिकारियों से बात करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें