विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जायेगा बम का अवशेष
Advertisement
विस्फोट मामले का होगा वैज्ञानिक अनुसंधान
विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जायेगा बम का अवशेष पुलिस पूछताछ में दुकान के स्टाफ ने किया खुलासा अवर निरीक्षक के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज सीतामढ़ी/बैरगनिया : बैरगनिया नगर के काली मंदिर रोड स्थित लाइसेंसी शराब दुकान में शुक्रवार को हुए बम-विस्फोट मामले में पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान करेगी. घटनास्थल से जब्त किये गये बम […]
पुलिस पूछताछ में दुकान के स्टाफ ने किया खुलासा
अवर निरीक्षक के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज
सीतामढ़ी/बैरगनिया : बैरगनिया नगर के काली मंदिर रोड स्थित लाइसेंसी शराब दुकान में शुक्रवार को हुए बम-विस्फोट मामले में पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान करेगी. घटनास्थल से जब्त किये गये बम के अवशेष को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला, पटना भेजा जा रहा है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान में घटना के कारणों का सच पता चल जायेगा.
वैसे विस्फोट की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस अपने स्तर से भी जांच पड़ताल कर रही है. पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये दुकान के तीनों स्टाफ ने कई खुलासे भी किये हैं, जिसके आधार पर छानबीन शुरू की गयी है. उधर विस्फोट के मामले में जितेंद्र कुमार के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जिसमें दुकान के मकान मालिक नगर पंचायत वार्ड संख्या-नौ निवासी श्याम कुमार, लाइसेंस धारक प्रमोद कुमार के अलावा दो अज्ञात को आरोपित किया गया है. दोनों अज्ञात को पुलिस ने बम बनाने वाले व्यक्ति के रुप में चिह्नित किया है. जितेंद्र ने जानलेवा हमला करने तथा विस्फोटक अधिनियम की धाराओं के तहत उक्त प्राथमिकी दर्ज की है.
दो पार्टनर के बीच लेनदेन काे लेकर विवाद
दुकान के एक पार्टनर जितेंद्र ने प्राथमिकी में कहा है कि प्रमोद कुमार और श्याम कुमार दो अन्य व्यक्ति के साथ जान मारने की नीयत से बम विस्फोट को अंजाम दिया है. मामले को वित्तीय वर्ष की समाप्ति के उपरांत व्यवसाय में लेन-देन को लेकर दो पार्टनर के बीच के विवाद से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.
िजलाधिकारी के आदेश पर दुकान हुआ सील
शराब दुकान परिसर में बम विस्फोट के बाद अफरातफरी मच गयी थी. मामला डीएम के संज्ञान में भी आया, जिसके बाद डीएम के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक भगवान राय ने निरीक्षक निरंजन कुमार के साथ पहुंच कर उक्त शराब की दुकान को सील कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement