सुप्पी : प्रखंड में धान की खरीद की गति काफी धीमी है. फलत: किसानों को अपने घर का खर्च चलाने के लिए व्यापारियों के हाथों धान बेचना पड़ रहा है. प्रखंड के 11 में से तीन पैक्सों द्वारा अब तक धान की खरीद शुरू नहीं की गयी है.
शुरू में तमाम पैक्स अध्यक्ष खरीद का विरोध कर रहे थे. बीसीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि पैक्सों की मांग थी कि प्रति एकड़ 10 क्विंटल तक धान की खरीद करने की हरी झंडी दी जाये. डीएम द्वारा मौखिक आदेश दिया जा चुका है. धान खरीद के लिए प्रति पैक्स को 8.50 लाख ऋण दिया गया है. व्यापार मंडल को भी खरीद करना है. कतिपय कारणों से खरीद शुरू नहीं किया गया है.
प्रखंड के बड़हरवा, अख्ता उत्तरी व कोठिया राय के पैक्स अध्यक्ष धान खरीद के प्रति गंभीर नहीं है.
बताया कि हरपुर पिपरा पैक्स द्वारा 130 क्विंटल, ससौला पैक्स 120 क्विंटल, मोहिनी मंडल पैक्स 250 क्विंटल, रामनगरा पैक्स 20 क्विंटल, नरहा पैक्स 40 क्विंटल, अख्ता पूर्वी पैक्स तीन क्विंटल, मनियारी पैक्स 200 क्विंटल व घरवाड़ा पैक्स द्वारा बुधवार तक 500 क्विंटल धान की खरीद की गयी है.