19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकलव्य क्लासेस ने मनाया वार्षिकोत्सव

सीतामढ़ी : शहर स्थित लक्ष्मी उच्च विद्यालय के सभागार में एकलव्य क्लासेस का वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन प्रसिद्ध शिशु रोग चिकित्सक डॉ युगल किशोर प्रसाद, विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध शिक्षाविद‍् पूर्व प्रधानाचार्य मथुरा स्कूल रामइकबाल साह, लक्ष्मी स्कूल के प्रधानाचार्य […]

सीतामढ़ी : शहर स्थित लक्ष्मी उच्च विद्यालय के सभागार में एकलव्य क्लासेस का वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

समारोह का उद्घाटन प्रसिद्ध शिशु रोग चिकित्सक डॉ युगल किशोर प्रसाद, विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध शिक्षाविद‍् पूर्व प्रधानाचार्य मथुरा स्कूल रामइकबाल साह, लक्ष्मी स्कूल के प्रधानाचार्य सर्वजीत, अधिवक्ता राजीव कुमार काजू व होलीफेथ निदेशक संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. एकलव्य क्लासेस के छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. अतिथियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया.
अतिथियों ने बच्चों के कलाकृति को देख कर प्रशंसा की. एकलव्य क्लासेस के निदेशक आनंद भारती ने कहा कि वे सिर्फ पढ़ाते नहीं, बल्कि सिखाते भी है. बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को उजागर करना उनका उद्देश्य है. समाज में भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने को लेकर भी वे अपने संस्था के बच्चों को सजग करते रहते है. शिक्षक अभिषेक कुमार भारती, आराधना भारती, नेहा सिंह, प्रो ओकेश्वर कुमार भारती व सुनीता देवी के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि उनके प्रेरणा व सहयोग से एकलव्य क्लासेस गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में सफल हो रहा है.
रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
समारोह के दूसरे सत्र में बच्चों द्वारा शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. नवनीत नंदन, गीतांजली, प्रगति, यशराज, आयुष राठौर, शिवम सोनू, अभिषेक, अक्षय समेत दर्जनों छात्र-छात्राओं ने वंदे मातरम, मां तुझे सलाम व ऐ मेरे प्यारे वतन समेत अन्य गीत गाकर अतिथियों की तालियां बटोरी. मंच संचालन अमृता भारती व यशराज ने किया. समारोह के अंत में अतिथियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो व मेडल पहना कर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें