पुपरी : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन के सभागार में आयोजित दो दिवसीय उर्दू-बंगला शिक्षक के नियोजन शिविर में प्रखंड के 13 पंचायत में चार पंचायत में पांच शिक्षकों का नियोजन हो सका है. शेष पंचायतों में शिक्षकों का नियोजन अभ्यर्थी के अनुपस्थिति के कारण नहीं हो सका. शिविर में प्रखंड क्षेत्र के 13 पंचायतों में से आवापुर उत्तरी, बलहा मकसूदन, बौरा वाजितपुर व पुपरी में नियोजन हुआ है.
बीडीओ व बीइओ कार्यालय के अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामखेतारी में मो मोइउद्दीन, राप्रावि रैन टोला मौलानगर में जेवा फिरदौस, राप्रावि पुपरी बाजार उर्दू में वतीउर रहमान, राप्रावि बलहा मुसलिम टोला में तबीहा तबस्सुम एवं प्रावि नारायणपुर में मो मुजतवा हसन का नियोजन किया गया. जबकि आवापुर उत्तर एक, आवापुर दक्षिण तीन, बछाड़पुर दो, बलहा मकसूदन दो, बौड़ा बाजितपुर एक, गंगटी दो, गाढ़ा एक, हरिहरपुर दो, झझिहट एक, पुपरी एक कुल मिला कर 16 पद अभ्यर्थी नही आने के कारण रिक्त रह गया.