पुपरी : प्रखंड के डुम्हारपट्टी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिल कर जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन का विकास करने व यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की. श्री कुमार ने रेल मंत्री को 12 सूत्री एक ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से रेल मंत्री को मिथिलांचल के […]
पुपरी : प्रखंड के डुम्हारपट्टी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिल कर जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन का विकास करने व यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की. श्री कुमार ने रेल मंत्री को 12 सूत्री एक ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से रेल मंत्री को मिथिलांचल के साथ ही मां जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी की सांस्कृतिक व भौगोलिक स्थिति से भी अवगत कराया गया है.
बताया गया है कि मां जानकी का जन्म सीतामढ़ी में हुआ था. मां सीता के पिता राजा जनक मिथिला राज्य के राजा थे. मिथिलांचल की राजधानी जनकपुर थी. बाद में सीतामढ़ी जिला में जनकपुररोड के नाम से रेलवे स्टेशन भी बना.
वर्ष 12 में मिला दर्जा, सुविधा नहीं
सामाजिक कार्यकर्ता श्री कुमार ने रेल मंत्री को बताया है कि विभाग की ओर से वर्ष 2012 में ही जनकपुररोड रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन का दर्जा दिया गया, लेकिन इस स्टेशन पर अब भी यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर यात्री शेड नहीं है तो प्लेटफॉर्म नंबर दो पर यात्रियों के बैठने का जगह तक नहीं है. स्टेशन भवन जर्जर हो चुका है.
स्टेशन के पीछे खाली परिसर में उद्यान बना कर उसे आकर्षण का केंद्र बनाया जा सकता है. टिकट घर को स्थानांतरित कराने की मांग की गयी है. बताया गया है कि स्टेशन के मुख्य द्वार पर ही टिकट घर होने कारण रास्ता अवरुद्ध हो जाता है. यात्रियों की सुविधा के लिए गाडि़यों के संबंध में उद्घोषणा की व्यवस्था, आरपीएफ की पोस्टिंग, शीतल पेयजल की सुविधा व आरक्षण कार्यालय को रविवार को भी खोलने की व्यवस्था कराने की मांग की गयी है.
केंद्रीय मंत्री ने भेजा पत्र
रंजीत कुमार ने इस मामले से केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को भी अवगत कराया था, जिसके आलोक में श्रीमती गांधी ने 28 जनवरी को रेल मंत्री को पत्र भेज जनकपुररोड रेलवे स्टेशन के विकास के लिए सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत की मांगों के आलोक में ठोस कदम उठाने की अनुशंसा की है.