रुन्नीसैदपुर,सीतामढ़ी:न्यू रुन्नीसैदपुर नाम से प्रस्तावित हॉल्ट पर टिकट काउंटर व स्टेशन का बोर्ड लगाने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर अनशन पर बैठे माकपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे अधिकारियों से हुई वार्ता के बाद शनिवार को अनशन समाप्त कर दिया.
वहीं स्टेशन पर करीब 50 घंटे से खड़ी 55505 अप सवारी गाड़ी बिना यात्री के ही मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान कर गयी. बुधवार से ही माकपा के अंचल सचिव देवेंद्र प्रसाद यादव कार्यकर्ताओं के साथ अनशन पर बैठे थे. गुरुवार सुबह करीब 10 बजे सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर जा रही सवारी गाड़ी 55505 को रोक दिया. कार्यकर्ता पटरी पर बैठ गये. लोहे का बोल्डर पटरी पर रख जाम कर दिया. ट्रेन का परिचालन ठप था. आंदोलनकारी स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने व भवन का निर्माण कराने के साथ ही न्यू रुन्नीसैदपुर नामक प्रस्तावित हॉल्ट का नामाकरण रुन्नीसैदपुर किये जाने की मांग कर रहे थे.
पहुंचे रेलवे व प्रशासनिक अधिकारी
समस्तीपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल रेल परिचालन प्रबंधक दिलीप कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवाइ हुमांयू, आरपीएफ के सहायक कमांडेंट प्रेमनाथ राय, यातायात निरीक्षक अनिल कुमार राय, वाणिज्य निरीक्षक मदन झा, सदर एसडीओ महेंद्र कुमार व सदर डीएसपी संजय कुमार शनिवार अनशन स्थल पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद डीएवी पब्लिक स्कूल के सभागार में आंदोलनकारियों के शिष्टमंडल से वार्ता हुई. उसी जगह समझौता पत्र तैयार किया गया. हालांकि, आंदोलनकारी बिना टिकट काउंटर की व्यवस्था के अनशन नहीं तोड़ने पर डटे थे. डीओएम दिलीप कुमार ने बताया कि इस रेल खंड पर रेलवे को प्रतिवर्ष 25 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. डीसीएम श्री हुमांयू ने आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया कि 10 जनवरी तक न्यू रुन्नीसैदपुर हॉल्ट का बोर्ड भी लग जायेगा. फिलहाल रेल गुमटी भवन पर ही न्यू रुन्नीसैदपुर हॉल्ट लिखवाया जा रहा है.
लिखित में दें समझौता पत्र
आंदोलनकारियों ने अधिकारियों से लिखित में समझौता पत्र मांगा. इस पर रेलवे अधिकारियों के साथ ही सदर एसडीओ, सदर डीएसपी, बीडीओ एसके शर्मा, सीओ एके सिन्हा, थानाध्यक्ष गोरख राम, आंदोलनकारी देवेंद्र प्रसाद यादव, वीरेंद्र ठाकुर, सरपंच संजीव कुमार, ललित दास, हरि मंडल, राम विनय कुमार, विंदेश्वर महतो, शंकर पासवान व रामपरी देवी ने हस्ताक्षर किया. इसके बाद अधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंच जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया.
सांसद ने की पहल
इस मामले में सांसद अजरुन राय की पहल पर रेलवे व प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हुए और अनशन समाप्त हुआ. सांसद श्री राय शुक्रवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंचते ही डीआरएम व डीएम से दूरभाष पर बात की और ठोस कदम उठा अनशन समाप्त कराने को कहा. सांसद की पहल रंग लायी और शनिवार को अनशन समाप्त हो गया.
स्थल पर 18 करोड़ की लागत से स्टेशन निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है. आवंटन मिलते ही कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा. न्यू रुन्नीसैदपुर हॉल्ट के नाम पर तत्काल टिकट काउंटर की व्यवस्था की जा रही है. 27 दिसंबर को चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. 10 जनवरी तक यहां टिकट काउंटर खुल जायेगा.
दिलीप कुमार, डीओएम