प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने की छापेमारी
Advertisement
ओलीपुर से 400 लीटर अवैध कच्चा स्पिरिट जब्त
प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने की छापेमारी रुन्नीसैदपुर : शराब निर्माण के लिए छुपा कर रखे गये 400 लीटर अवैध कच्चा स्पिरिट को पुलिस ने थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव से जब्त किया है. प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी वीर धीरेंद्र के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में महिंदवारा ओपी प्रभारी उमाकांत सिंह […]
रुन्नीसैदपुर : शराब निर्माण के लिए छुपा कर रखे गये 400 लीटर अवैध कच्चा स्पिरिट को पुलिस ने थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव से जब्त किया है. प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी वीर धीरेंद्र के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में महिंदवारा ओपी प्रभारी उमाकांत सिंह व पुलिस बल शामिल थे. इस बाबत ओपी प्रभारी के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
कारोबारी हुआ फरार : बताया जाता है कि सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार की देर शाम ओलीपुर गांव में जयराम चौधरी के घर पर छापेमारी की. इस दौरान घर के बगल में जयराम चौधरी के खेत में रखे पुआल के ढेर से दो ड्राम में रखे 400 लीटर कच्चा स्प्रीट बरामद किया गया. पुलिस की गाड़ी को देख जयराम फरार होने में सफल रहा.
तलाशी के क्रम में पुआल के ढेर से एक बोरा में रखे विभिन्न ब्रांडों के दारू के बोतल का ढक्कन बरामद हुआ जो करीब 15 किलो था. पुलिस ने चौधरी के घर के पीछे झाड़ी से दो और घर के आगे एक गड्ढे से पांच खाली ड्राम भी बरामद किया. प्राथमिकी में कहा गया है कि जयराम चौधरी कच्चे स्प्रीट से अवैध दारू का निर्माण कर बेचने के काम में संलिप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement