20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों ने की कृषि यंत्रों की खरीद

कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले का आयोजन डुमरा : कृषि विभाग के तत्वावधान में बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डा के मैदान में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला का आयोजन किया गया, जिसमें परमिट प्राप्त किसानों ने अपने आवश्यकता के अनुसार कृषि यंत्रों की खरीदारी की. इसके लिए विभाग ने कुल 35 […]

कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले का आयोजन

डुमरा : कृषि विभाग के तत्वावधान में बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डा के मैदान में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला का आयोजन किया गया, जिसमें परमिट प्राप्त किसानों ने अपने आवश्यकता के अनुसार कृषि यंत्रों की खरीदारी की. इसके लिए विभाग ने कुल 35 काउंटर लगाया था. जहां किसानों ने सिंचाई पाइप, चारा कुटी मशीन, पंपसेट, रोटावेटर, ट्रैक्टर, जीरोटिलेज, चैपकटर, नेपसेक, गटोर व रीपर कमबाइंडर की खरीदारी की.
विक्रेताओं को मिला निर्देश
डीपीओ पीके झा ने निबंधित विक्रेताओं को निर्देश दिया कि स्वीकृति पत्र के आधार पर किसानों द्वारा क्रय किये जाने वाले उपादानों से संबंधित वितरण पंजी तैयार कर किसानों का हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से करायें. इसके अलावा विक्रेता तीन प्रति में क्रय रसीद तैयार कर किसान व मेला प्रभारी से हस्ताक्षर व सत्यापन करा लें.
परमिट की अवधि एक माह
बताया जाता है कि अब विभाग परमिट की अवधि एक माह कर दी है. इसको लेकर सभी बीएओ से इस आशय का प्रमाणपत्र लिया जा रहा है, जिसमें वे स्पष्ट करेंगे कि 18 जनवरी तक निर्गत परमिट किसानों को हस्तगत करा दिया गया है. वहीं जो किसान निर्गत परमिट के एक माह के अंदर खरीदारी नही करेंगे तो परमिट स्वत: रद्द हो जायेगी. साथ ही कृषि समन्वयकों को निर्देश दिया गया कि विक्रेता द्वारा उपलब्ध करायी गयी फोटो का सत्यापन कर उसे शीघ्र अपलोड करने को कहा गया. मौके पर सभी बीएओ व कृषि समन्वयक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें