12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सशस्त्र संघर्ष को मधेस में मारक दस्ता तैयार

सशस्त्र संघर्ष को मधेस में मारक दस्ता तैयार फोटो-7 प्रशिक्षण लेते युवक– सीमावर्ती क्षेत्र में बढ़ी भूमिगत संगठन की सक्रियता– युवाओं को शामिल कर दिया जा रहा सशस्त्र प्रशिक्षण– ज्वाला सिंह समूह ने जय कृष्ण गोइत से मिलाया हाथ– सिरहा जिले की पुलिस चौकी मुख्यालय में हुआ शिफ्ट सीतामढ़ी/बैरगनिया : नेपाल के तराई क्षेत्र में […]

सशस्त्र संघर्ष को मधेस में मारक दस्ता तैयार फोटो-7 प्रशिक्षण लेते युवक– सीमावर्ती क्षेत्र में बढ़ी भूमिगत संगठन की सक्रियता– युवाओं को शामिल कर दिया जा रहा सशस्त्र प्रशिक्षण– ज्वाला सिंह समूह ने जय कृष्ण गोइत से मिलाया हाथ– सिरहा जिले की पुलिस चौकी मुख्यालय में हुआ शिफ्ट सीतामढ़ी/बैरगनिया : नेपाल के तराई क्षेत्र में सक्रिय भूमिगत संगठन मधेसियों को संवैधानिक अधिकार नहीं मिलने पर सशस्त्र संघर्ष को तैयार है. नेपाल सरकार और प्रशासनिक इकाई से दो-दो हाथ करने के लिए भूमिगत संगठन द्वारा मधेस इलाके में सशस्त्र दस्ता तैयार किया जा रहा है. संगठन युवाओं को अपने दस्ते में शामिल कर उन्हें सशस्त्र प्रशिक्षण भी दे रहा है. नेपाल के सीमावर्ती रौतहट, सर्लाही, महोत्तरी, धनुषा, सिरहा, बारा, परसा समेत अन्य जिलों में संगठन का प्रशिक्षण केंद्र चल रहा है. तराई क्षेत्र में इन दिनों सक्रिय अखिल तराई मुक्ति मोरचा के प्रमुख जय कृष्ण गोईत, ज्वाला सिंह एवं जनतांत्रिक टाइगर जनशक्ति पार्टी के धरती सिंह ने मिल कर मधेस में संयुक्त रुप से सशस्त्र गतिविधि चलाने का संकल्प लिया है. संगठन ने हाल हीं में एक सब-इंस्पेक्टर की हत्या के बाद लगातार बम-विस्फोट को अंजाम है. भूमिगत संगठन की बढ़ी सक्रियता के बाद सिरहा जिले के सुदूर इलाके में पड़ने वाले पुलिस चौकी को जिला मुख्यालय लहान में शिफ्ट किया जा रहा है. सिरहा के मिरचइया स्थित शीला पेट्रोल पंप एवं नया चौक स्थित गोपाल पेट्रोल पंप के पास सीरियल बम-विस्फोट से इलाके में दहशत कायम है. बताया जा रहा है कि भूमिगत संगठन के आकाओं के एक दूसरे से हाथ मिलाने के बाद सशस्त्र दस्ता की मारक क्षमता बढ़ गयी है. — जनतांत्रिक टागइर ने ली जिम्मेवारीजनतांत्रिक टाइगर जनशक्ति पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष धरती सिंह ने फोन कर मीडिया को बम-विस्फोट की जिम्मेवारी ली है. संगठन ने कहा है कि पेट्रोल पंप के संचालकों द्वारा मधेस आंदोलन की आड़ में पेट्रोल एवं डीजल का कालाबाजारी किया जा रहा है. यह बम-विस्फोट कालाबाजारी को रोकने के लिए चेतावनी के रुप में की गयी है. कहा गया है कि मधेस विरोधी संविधान पर हस्ताक्षर करनेवाले मधेसी सांसद इस्तीफा देकर वापस आ जायें. — क्या कहते हैं सिरहा के एसपीसशस्त्र संगठन की बढ़ी गतिविधि के बाद पुलिस प्रशासन अब गंभीर हो गयी है. सिरहा के एसपी श्याम सिंह चौधरी ने बताया कि बम विस्फोट की घटना को काफी गंभीरता से लिया गया है. अपराधियों को दबोचने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें