23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्ताह भर में डीसी विपत्र का समायोजन करायें

सप्ताह भर में डीसी विपत्र का समायोजन करायें फोटो- 22 बैठक में डीडीसी व अन्य डुमरा : डीडीसी ए रहमान ने मंगलवार को सीडीपीओ के साथ बैठक कर योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की. सामने आया कि आवंटन के अभाव में कई प्रखंडों में टीएचआर का वितरण नहीं हो सका है. ऐसे सीडीपीओ को 28 […]

सप्ताह भर में डीसी विपत्र का समायोजन करायें फोटो- 22 बैठक में डीडीसी व अन्य डुमरा : डीडीसी ए रहमान ने मंगलवार को सीडीपीओ के साथ बैठक कर योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की. सामने आया कि आवंटन के अभाव में कई प्रखंडों में टीएचआर का वितरण नहीं हो सका है. ऐसे सीडीपीओ को 28 जनवरी तक वितरण कराने का निर्देश दिया गया. आंगनबाड़ी केंद्र भवन के लिए भूमि का प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने पर बोखड़ा सीडीपीओ से जवाब-तलब किया गया. मेजरगंज सीडीपीओ को दो दिन के अंदर स्थापना आवंटन को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. पुपरी, बथनाहा व रून्नीसैदपुर सीडीपीओ को एक सप्ताह के अंदर डीसी विपत्र का समायोजन कराने को कहा गया. डीडीसी ने कहा कि आंगनबाड़ी भवनों की बाबत पंचायत सचिव से प्रतिवेदन प्राप्त कर इसकी जांच करें कि प्राक्कलन के अनुरूप भवन बना है अथवा नहीं. — निर्माणाधीन केंद्र भवन जिले के सभी प्रखंडों में 143 आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन निर्माणाधीन है. परिहार में 14 केंद्रों का भवन बन रहा है, जबकि रून्नीसैदपुर में 13, पुपरी, मेजरगंज व सुरसंड में पांच-पांच, बाजपट्टी में 28, बोखड़ा व चोरौत में छह-छह, बैरगनिया व परसौनी में तीन-तीन, रीगा में दो, सोनबरसा में 20, सुप्पी में 11 एवं बेलसंड व नानपुर में आठ-आठ केंद्रों का भवन निर्माणाधीन है. बैठक में अपर समाहर्ता डीएम मंडल भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें