सीतामढ़ी : शिवहर में सीनियर साइट सुपरवाइजर व दरभंगा में इंजीनियर हत्याकांड को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी मुकेश पाठक के शार्प शूटर विकास झा उर्फ कालिया पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस क्रम में न्यायालय से निर्गत आदेश का तामिला करते हुए रविवार को डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार व बथनाहा थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा पूर्वी टोला स्थित विकास झा के पैतृक आवास की कुर्की जब्ती की.
चाक चौबंद व पूरी व्यवस्था के साथ पहुंचे दोनों थानाध्यक्षों के नेतृत्व में विकास के घर की कुर्की जब्ती की गई. इस दौरान घर के चौखट व किवाड़ के साथ-साथ नवनिर्मित मकान की ईंट उखाड़ ली गयी. गौरतलब है कि इंजीनियर व सुपरवाइजर हत्याकांड में विकास का
शूटर विकास झा…
नाम सामने आने के बाद जिला पुलिस ने उसका रिकार्ड खंगालना शुरू कर दिया था. इस क्रम में डुमरा थाना में दर्ज कांड संख्या 33/14 में विकास के नाम के दस प्राथमिकी में कुर्की जब्ती का आदेश न्यायालय से मिलने के बाद यह कठोर कार्रवाई की गई है.
बताया जाता है कि तीन फरवरी 2014 को विकास झा सीतामढ़ी मंडलकारा से न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गया था.