19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशक्षिति शक्षिकों की बैठक में समस्याओं पर चर्चा

प्रशिक्षित शिक्षकों की बैठक में समस्याओं पर चर्चा फोटो नंबर-22, बैठक में मौजूद शिक्षकगण सीतामढ़ी. प्रशिक्षित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए रविवार को शहर के ओरियंटल मवि में सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों की एक विशेष बैठक आयोजित की गयी. बैठक में संघ के अध्यक्ष नरेंद्र नाथ ठाकुर ने संगठन की मजबूती पर […]

प्रशिक्षित शिक्षकों की बैठक में समस्याओं पर चर्चा फोटो नंबर-22, बैठक में मौजूद शिक्षकगण सीतामढ़ी. प्रशिक्षित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए रविवार को शहर के ओरियंटल मवि में सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों की एक विशेष बैठक आयोजित की गयी. बैठक में संघ के अध्यक्ष नरेंद्र नाथ ठाकुर ने संगठन की मजबूती पर बल दिया व एक विभागीय प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसमें मुख्यत: प्रशिक्षित शिक्षकों को वरीय मानते हुए वेतन विसंगति को यथा शीघ्र निराकरण के लिए शिक्षा विभाग व सरकार पर दबाव बनाने की बात कही. साथ ही पूर्व प्रशिक्षित 34540 शिक्षकों की तरह वेतन का निर्धारण 9300-34800 वेतन देने की मांग की गयी. उपाध्यक्ष सबील अहमद व अशरफ कमाल ने स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति के लिए स्थानीय स्तर पर विभाग पर दबाव देने की मांग उठाया. सेवा शर्त में सुधार लाते हुए अविलंब प्रकाशन व शिक्षक स्थानांतरण नीति को शीघ्र लागू करने का निर्णय लिया गया. संघ प्रवक्ता नित्यानंद सिंह ने संगठन को प्रखंड स्तर पर युनिट बनाने के लिए प्रखंडवार शिक्षकों को जिम्मेदारी बांटने हुए शिक्षा मंत्री से मिलने के लिए एक शिष्टमंडल का निर्माण किया, जो आगामी 22 जनवरी को शिक्षा मंत्री को अपना मेमोरेंडम देगा, वहीं दूसरा समूह डीपीओ स्थापना से मिल कर वरीयता संबंधी समस्या के निराकरण का स्थानीय स्तर पर समाधान व बेलसंड बीइओ की तानाशाही रवैये से अवगत पत्र पर विरोध दर्ज करायेगा. मौके पर शोभा राय, रणधीर कुमार, सुनील सिंह, सुरेंद्र पासवान, रामकृपाल यादव, ममता कुमारी, रत्नावली, सुधा कुमारी, रश्मि कुमारी, अरुण तिवारी, द्विजेंद्र कुमार, गोपी कुशवाहा, कुमारी रत्ना, परवेज आलम, राव वीरेंद्र, विनय, संतोष चंद्र भूषण, मणि भूषण व जय नारायण समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें