23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व प्रभारी प्रधान के विरुद्ध गबन की प्राथमिकी

पूर्व प्रभारी प्रधान के विरुद्ध गबन की प्राथमिकी 11.13 लाख की राशि से बनना था स्कूल का भवन निर्माणप्रतिनिधि, सीतामढ़ी. बिहार शिक्षा परियोजना, प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रेमचंद्र ने डुमरा प्रखंड के मवि बेरबास के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक निर्भय कुमार सिंह के विरुद्ध डुमरा थाना में भवन निर्माण की राशि […]

पूर्व प्रभारी प्रधान के विरुद्ध गबन की प्राथमिकी 11.13 लाख की राशि से बनना था स्कूल का भवन निर्माणप्रतिनिधि, सीतामढ़ी. बिहार शिक्षा परियोजना, प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रेमचंद्र ने डुमरा प्रखंड के मवि बेरबास के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक निर्भय कुमार सिंह के विरुद्ध डुमरा थाना में भवन निर्माण की राशि गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार, प्रभारी प्रधानाध्यापक रघुनाथ पासवान को वित्तीय वर्ष 2010-11 के बजटीय प्रावधान के अंतर्गत तीन वर्ग कक्ष के निर्माण के लिए प्राक्कलित राशि 11 लाख 13 हजार तीन सौ रुपये के विरुद्ध प्रथम किस्त के रुप में 75 प्रतिशत राशि आठ लाख 25 हजार 790 रुपये मात्र प्राप्त कराया गया था. प्रथम किस्त की राशि के विरुद्ध विद्यालय शिक्षा समिति ने मात्र दो कमरे का निर्माण छत ढलाई स्तर तक हीं किया है. जिसके विरुद्ध रुपये छह लाख 57 हजार 82 रुपये मात्र का समायोजन किया गया. इसी बीच स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में प्रोन्नति के फलस्वरूप निर्भय कुमार सिंह का उक्त स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थापन हुआ. श्री सिंह 24 जुलाई 2012 को विद्यालय में योगदान दिये एवं 26 जुलाई 2012 को प्रभारी प्रधान रघुनाथ पासवान से विद्यालय का वित्तीय सहित संपूर्ण प्रभार प्राप्त किया. जिसमें विद्यालय भवन निर्माण मद का द्वितीय किस्त की राशि एक लाख 65 हजार 158 रुपये मात्र का चेक संख्या-81623 दिनांक 30 जनवरी 2013 के द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में था. चावल कालाबाजारी में जा चुके हैं जेलमवि बेरबास वर्ष 2011-12 में प्रभारी अध्यापक कक्ष प्रथम किस्त तीन लाख पांच हजार 972 रुपये मात्र दिया गया. पदस्थापन के पश्चात श्री सिंह के द्वारा भवन निर्माण मद की राशि विभिन्न तिथियों में निकासी कर लिया गया, परंतु भवन निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया. विभिन्न तिथियों ने उन्होंने राशि की निकासी कर गबन कर लिया. मध्याह्न भोजन योजना का चावल कालाबाजारी में बेचते पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा वे न्यायिक हिरासत में जेल भी गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें