पुल निर्माण से लोगों मिली विशेष राहत फोटो- 1 नव निर्मित पैक्स भवन, 2 नव निर्मित पुल, 3 मुखिया रमाशंकर प्रसाद डुमरा. जिला मुख्यालय, डुमरा से 10 किलोमीटर दूर स्थित विशनपुर पंचायत में विगत पांच से सात वर्षों में अच्छा-खासा विकास हुआ है. इस पंचायत की आबादी 8555 है. इस अवधि में दर्जनों कच्ची सड़क को पीसीसी में तब्दील किया गया है. किसानों के लिए पैक्स भवन तो छात्र-छात्राओं के लिए हाई स्कूल का भी निर्माण कराया गया है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक उप स्वास्थ्य केंद्र तो सैकड़ों लोगों को वृद्धि पेंशन समेत अन्य लाभकारी योजनाओं का लाभ मुहैया कराया गया है. — पुल बना लाइफ- लाइन मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क पर एक पुल नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में लोग वाहन से सीधे उक्त पंचायत में नहीं जा सकते थे. उन्हें पुनौरा की ओर से गांव में पहुंचना पड़ता था. लेकिन वर्ष 2015 में गांव में पुल का निर्माण होने से यह समस्या अब समाप्त हो गयी है. साथ हीं मिर्जापुर से विशनपुर गांव तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पक्की सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है. — खाद की नहीं होती है अभाव रबी या खरीफ मौसम में किसानों को फसल उत्पादन के लिए उर्वरक ससमय उपलब्ध हो जाता है. कई हेक्टेयर में फैली खेती-बाड़ी के लिए किसानों के हित में गांव में पैक्स गोदाम का भी निर्माण कराया गया है. साथ हीं पैक्स भी किसानों के बीच संचालित है. — स्टेट बोरिंग का अभाव तीन राजस्व ग्राम वाला इस पंचायत में एक अदद स्टेट बोरिंग नहीं है. रामपुर बखरी, विशनपुर व सीरा गांव से प्रतिवर्ष लगान जमा की जाती है. यानी पर्याप्त कृषि योग्य भूमि होने के बावजूद भी कृषि कार्य के संसाधन बोरिंग नहीं लगाया गया है. — कहते हैं मुखिया पंचायत के मुखिया रमाशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि पंचायत के स्तर से गांव में विकास कार्य हो हुआ है लेकिन बड़हरवाव गोपनाथपुर गांव में विद्युतीकरण कार्य, पुस्तकालय व रामपुर बखरी से गोपनाथपुर को सड़क संपर्क से जोड़ने का प्रयास जारी है. वहीं छठ पूजा को लेकर घाट का निर्माण होना शेष है. इसके अलावे संपूर्ण पंचायत क्षेत्र में करीब पांच हजार फिट पीसीसी सड़क, 10 हजार फिट सोलिंग, 650 लोगों को विभिन्न पेंशन योजना का लाभ व 600 लोगों को इंदिरा आवास योजना के लाभ से लाभान्वित कराया गया है.
पुल नर्मिाण से लोगों मिली विशेष राहत
पुल निर्माण से लोगों मिली विशेष राहत फोटो- 1 नव निर्मित पैक्स भवन, 2 नव निर्मित पुल, 3 मुखिया रमाशंकर प्रसाद डुमरा. जिला मुख्यालय, डुमरा से 10 किलोमीटर दूर स्थित विशनपुर पंचायत में विगत पांच से सात वर्षों में अच्छा-खासा विकास हुआ है. इस पंचायत की आबादी 8555 है. इस अवधि में दर्जनों कच्ची सड़क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement