25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैलेंट एकेडमी के 109 बच्चों की आंखें जांची

सीतामढ़ी : लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के तत्वावधान में बुधवार को नगर स्थित टैलेंट एकेडमी स्कूल के बच्चों के बीच आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया. क्लब की अध्यक्ष डॉ प्रतिमा शाह ने बताया कि शिविर में मौजूद ऑफथेलमिक ऑफिसर अनिल कुमार द्वारा 109 बच्चों के आंखों की जांच की गई, जिसमें 23 बच्चों […]

सीतामढ़ी : लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के तत्वावधान में बुधवार को नगर स्थित टैलेंट एकेडमी स्कूल के बच्चों के बीच आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया. क्लब की अध्यक्ष डॉ प्रतिमा शाह ने बताया कि शिविर में मौजूद ऑफथेलमिक ऑफिसर अनिल कुमार द्वारा 109 बच्चों के आंखों की जांच की गई,

जिसमें 23 बच्चों में दृष्टि दोष पाया गया, जिन्हें क्लब द्वारा नि:शुल्क चश्मा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब के संस्थापक मेल्विन जोंस के जन्मदिन पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मौके पर स्कूल के निदेशक उमेश कुमार, प्रधानाचार्य अंशु कुमार, प्रोग्रामर अरविंद कुमार, शिक्षक नवीन कुमार, काजल कुमारी, जयप्रकाश सुमन, ब्रजकिशोर, पंकज कुमार, अर्चना कुमारी, नीतु कुमारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

उधर क्लब द्वारा चलाये जा रहे ‘भूख और गरीबी मिटाओ’ कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पुनौरा गांव स्थित मुसहर टोला के बच्चों के बीच भोजन का पैकेट बांटा गया. रिजन चेयरपर्सन डॉ केएन गुप्ता ने बताया कि इस सप्ताह हर दिन एक जगह चिह्नित करके जरूरत मंदों के बीच भोजन सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है. मौके पर क्लब की अध्यक्ष डॉ प्रतिमा शाह, सचिव राजेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद, उमेश कुमार गुप्ता, लक्ष्मी नारायण गुप्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें