प्रधान शिक्षक की कार्यशैली पर ग्रामीणों ने किया हंगामा फोटो नंबर-21, फटा रजिस्टर दिखाते ग्रामीणभवन निर्माण में अनियमितता को लेकर हुआ हंगामा सीतामढ़ी/बथनाहा. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय रामनगर, बथनाहा पश्चिमी में गुरुवार को स्कूल भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधान शिक्षक रामबाबू सिंह के साथ हाथापाई भी की. ग्रामीण गलत ईंट से भवन निर्माण का विरोध करने पहुंचे थे. ग्रामीणों के इस रवैये से प्रधान इतने आक्रोशित हो गये कि छात्र-छात्रा हाजिरी पंजी को आवेश में फाड़ दिये. काफी देर तक स्कूल में हंगामा होने के बाद सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को खदेड़ कर हटाया. ग्रामीण योगी राय, नागेंद्र राय व वासुदेव सदा समेत मौजूद दर्जनों ग्रामीणों का कहना था कि स्कूल के भवन निर्माण के लिए वर्ष 2013 में ही प्रधान शिक्षक द्वारा 16 लाख की निकासी की गयी थी. परंतु आज तक भवन निर्माण अधूरा है. उसमें भी गोरिया ईंट का उपयोग किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि रूपया निकासी के बावजूद कई वर्षों तक भवन निर्माण अधर में लटका रहा. पिछले माह भवन निर्माण गलत तरीके से शुरु किया गया, जिसे ग्रामीणों द्वारा रोक दिया गया. 15 दिन बाद प्रधान द्वारा फिर से भवन निर्माण का काम शुरु कर दिया गया. गोरिया ईंट से बने 10 पीलरों में से प्रधान द्वारा मात्र तीन पीलर को तोड़ कर दोबारा बनाया गया व अन्य पीलरों को वैसे ही छोड़ दिया गया. शिकायत करने पर प्रधान द्वारा ग्रामीणों को धमकी दिया जाता है. ग्रामीणों का कहना था कि प्रधान शिक्षक के कार्यकलाप से वे लोग काफी क्षुब्ध है. प्रधान स्कूल आ कर हाजिरी बनाने के बाद चले जाते हैं. उनका यह रवैया रोज का है. गुरुवार को भी स्कूल से बच्चों को छुट्टी दे दिया गया. एमडीएम भी नहीं बनाया गया है. बताया कि अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति का रुपये निकासी के बावजूद भी केवल आठ बच्चों को ही छात्रवृत्ति की राशि दिया गया. अन्य बच्चों को राशि नहीं दिया जा रहा हैं. इस बाबत मौजूद दो अन्य शिक्षक संतोष कुमार व अजय चौधरी ने भी बताया कि ग्रामीणों द्वारा प्रधान के साथ भवन निर्माण में अनियमितता को लेकर हाथापाई की गयी, जिसके कारण आक्रोश में आ कर प्रधान द्वारा हाजिरी पंजी फाड़ दिया गया.क्या कहते हैं प्रधान शिक्षकघटना की बाबत प्रधान शिक्षक रामबाबू सिंह ने बताया कि रंगदारी के लिए कुछ ग्रामीणों द्वारा भवन निर्माण में बाधा डाला जा रहा है. बराबर धमकी दी जाती है. कहा कि शिक्षा पदाधिकारी के आदेश से खाता संबंधित कामों को दो दिनों के अंदर निबटाने के लिए बच्चों को छुट्टी दे कर काम निबटा रहे थे कि अचानक दर्जनों ग्रामीण स्कूल में आ कर हंगामा करने लगा व उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनके साथ मारपीट की गयी है. उन्होंने पुलिस को सूचना दी, तब पुलिस आ कर उन्हें बचाया. छात्रवृत्ति वितरण नहीं करने के संबंध में बताया कि जो बच्चा रोज स्कूल नहीं आता है, उसका रूपया रोक कर रखा गया है, ताकि नियमित रूप से स्कूल आने की आदत लगाया जा सके.
BREAKING NEWS
प्रधान शक्षिक की कार्यशैली पर ग्रामीणों ने किया हंगामा
प्रधान शिक्षक की कार्यशैली पर ग्रामीणों ने किया हंगामा फोटो नंबर-21, फटा रजिस्टर दिखाते ग्रामीणभवन निर्माण में अनियमितता को लेकर हुआ हंगामा सीतामढ़ी/बथनाहा. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय रामनगर, बथनाहा पश्चिमी में गुरुवार को स्कूल भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधान शिक्षक रामबाबू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement