12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारिवारिक सर्वेक्षण का काम काफी धीमा

पारिवारिक सर्वेक्षण का काम काफी धीमा फोटो- 14 सर्वेक्षण में पंचायत सचिव नहीं ले रहे अभिरुचि कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार व सेविका भी गंभीर नहीं सीतामढ़ी. ग्रामीण विकास विभाग व अन्य विभागों द्वारा संयुक्त रूप से ग्रामीण परिवारों का सर्वे कराया जा रहा है. हालांकि यह काम काफी धीमा चल रहा है. इसकी खबर मिलने […]

पारिवारिक सर्वेक्षण का काम काफी धीमा फोटो- 14 सर्वेक्षण में पंचायत सचिव नहीं ले रहे अभिरुचि कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार व सेविका भी गंभीर नहीं सीतामढ़ी. ग्रामीण विकास विभाग व अन्य विभागों द्वारा संयुक्त रूप से ग्रामीण परिवारों का सर्वे कराया जा रहा है. हालांकि यह काम काफी धीमा चल रहा है. इसकी खबर मिलने पर डीडीसी ए रहमान ने कड़ी नाराजगी जतायी है और इसे ले एक ताजा पत्र जारी किया है. 10 जनवरी से सर्वे शुरू सर्वे कार्य के लिए ग्रामीण कार्य विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है. 10 जनवरी से सर्वे शुरू है. इस बीच, डीडीसी को खबर मिली है कि इस काम में सिर्फ ग्रामीण कार्य विभाग व जीविका के कर्मी लगे हुए हैं. कई प्रखंडों के चार्ज अधिकारी ने डीडीसी को बताया है कि पंचायत सचिव अभिरुचि नहीं ले रहे हैं. सर्वे के काम में कृषि समन्वयक, सेविका व किसान सलाहकार भी शामिल नहीं हो रहे हैं. हद तो यह कि इस काम में आंगनबाड़ी सेविका को भी लगाया गया है, पर सेविकाओं द्वारा यह कहा जा रहा है कि सीडीपीओ के स्तर से सर्वे के काम में सिर्फ उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है. डीडीसी ने कसा शिकंजा सर्वे के काम में लगाये गये विभिन्न विभागों के कर्मियों पर डीडीसी श्री रहमान ने शिकंजा कस दिया है. जारी ताजा पत्र में डीडीसी ने कहा है कि सर्वे के काम में विकास मित्र, पंचायत सचिव व ग्रामीण आवास सहायक की उपस्थिति सुनिश्चित कराना बीडीओ की जिम्मेदारी होगी. कृषि सलाहकार व समन्वयक की उपस्थिति सुनिश्चित कराना डीएओ की तो आइसीडीएस के डीपीओ सेविकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे. अनुश्रवण का निर्देश डीडीसी ने सभी वरीय पदाधिकारियों को एक जनवरी को जारी पत्र के आलोक में सर्वे के काम का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि पूर्व में जारी निर्देश के बावजूद शिथिलता बरती जा रही है. सीडीपीओ को आवश्यक निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्हें व डीपीएम को पर्यवेक्षण करने एवं इसमें किसी तरह की परेशानी होने पर संपर्क करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें