जिला मुख्यालय से सटे सीमरा गांव की घटना
Advertisement
अगलगी में हजारों का सामान राख
जिला मुख्यालय से सटे सीमरा गांव की घटना सामाजिक कार्यकर्ता गौरी ने निजी कोष से दिया 25 सौ रुपये सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय से सटे सीमरा गांव स्थित सोनामाई स्थान के समीप स्थानीय निवासी स्व हरिनंदन राय के पुत्र मुकेश राय का घर जल कर राख हो गया. घटना रविवार अहले सुबह की है. अगलगी […]
सामाजिक कार्यकर्ता गौरी ने निजी कोष से दिया 25 सौ रुपये
सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय से सटे सीमरा गांव स्थित सोनामाई स्थान के समीप स्थानीय निवासी स्व हरिनंदन राय के पुत्र मुकेश राय का घर जल कर राख हो गया. घटना रविवार अहले सुबह की है. अगलगी की घटना में मुकेश के घर में रखा 25 हजार रुपये, गहना, जमीन के कागजात, कपड़ा व अनाज समेत घरेलू सामान जल कर राख हो गया.
आग लगने की जानकारी मिलने पर गांव के महिला, पुरुष व युवक समेत सभी वर्ग के लोगों का तांता लग गया. आग लगने का कारण दीया बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर विधायक सुनील कुमार
कुशवाहा, बीडीओ संजय सिन्हा, मुखिया अरुण राम, उपमुखिया भिखारी दास, वार्ड सदस्य रंजन लाल कर्ण, रामनाथ साह, सामाजिक कार्यकर्ता गौरी यादव व देवेंद्र प्रसाद यादव के अलावा रामचंद्र राय, प्रभुकांत प्रसाद यादव, अरविंद कुमार, संजय कुमार यादव, रमेश यादव समेत पंचायत से सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद विधायक ने बीडीओ सह प्रभारी सीओ श्री सिन्हा को घटना की जानकारी दी.
सूचना मिलने पर पहुंचे बीडीओ ने तत्काल डीलर को पीड़ित परिवार को चावल व गेहूं मुहैया कराने का निर्देश देते हुए सरकारी योजना के अनुसार जल्द से जल्द सभी प्रकार का लाभ देने का आश्वासन दिया. वही, विश्वनाथपुर निवासी गौरी यादव ने अपने निजी कोष से पीड़ित परिवार को 25 सौ रुपये का लाभ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement