सुरसंड : रुन्नीसैदपुर प्रखंड के राजेश नामक एक व्यक्ति ने गैस एजेंसियों के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी. शिकायत के आलोक में पुपरी एसडीओ किशोर कुमार ने सुरसंड एमओ को स्थानीय गैस एजेंसी की जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का आदेश दिया है. राजेश का कहना है कि जिला में चार अधिकृत गैस एजेंसी के डीलर हैं, लेकिन पिछले एक माह से गैस वितरण में अनियमितता बरती जा रही है.
नेपाल में चल रहे आंदोलन के कारण गैस सिलिंडर को निर्धारित दर से अधिक कीमत पर बेची जा रही है. बहाना बना कर उपभोक्ताओं को गैस नहीं दिया जा रहा है. एमओ सुनील सिंह ने स्थानीय शाहिल इंडेन गैस एजेंसी की जांच करने की बात कही है. उधर, सिंह ने कई डीलरों के दुकानों की भी जांच की है. डीलर रामकिशोर ठाकुर, रामकिशोर मंडल, नारायण ठाकुर, युगल किशोर पाठक व शत्रुघ्न शाफी के दुकानों की जांच की गयी है. किसी की दुकान पर सूचना पट्ट नहीं पाया गया.