अब तक सरपंचों को नहीं मिली पगड़ी रीगा. स्थानीय किसान भवन में जिला सरपंच संघ की एक बैठक अध्यक्ष मुरलीधर मिश्र की अध्यक्षता में हुई. मौके पर स्थानीय विधायक अमित कुमार टुन्ना का अभिनंदन किया गया. जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने सरपंचों के साथ हो रहे भेदभाव के लिए प्रशासन को मुख्य रूप से दोषी माना. उनका कहना था कि अब तक सरपंचों को न्याय पगड़ी नहीं मिलना काफी निंदनीय बात है. श्री मिश्र ने सबों को बताया कि वे इस संबंध में एक बार डीएम से मिले थे. डीएम ने कहा था कि वे जब खगड़िया में थे तो न्याय पगड़ी का वितरण कराये थे. यहां जिला में न्याय पगड़ी शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. डीएम द्वारा श्री मिश्र को जानकारी दी गयी थी कि पगड़ी में कुछ त्रुटि हो जाने के कारण वितरण में विलंब हो रहा है. नहीं मिला मानदेय सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि सरपंचों का वर्ष 2012-13 का मानदेय अब तक नहीं मिल सका है. पदाधिकारी व कर्मियों के बीच उत्पन्न विवाद के चलते ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. सरपंचों ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए जिला में राशि पड़ी हुई है, पर प्रशिक्षण नहीं कराया जा रहा है. कानून की किताब भी नहीं मिली है. कोर्ट चलाने में होने वाले खर्च की राशि भी नहीं मिली है. चौकीदार की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी. सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है और अब कार्यकाल समाप्त भी होने वाला है. पूर्व सरपंच देव नारायण महतो ने एक अप्रैल 10 से 31 मार्च 11 तक के बकाये मानदेय का मामला उठाया और प्रशासन से भुगतान कराने की मांग की. मौके पर सरपंच मनोज राम, सुमित्रा देवी, रामनंदन राय, दिलीप राम, मुन्ना देवी व सुनील ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
अब तक सरपंचों को नहीं मिली पगड़ी
अब तक सरपंचों को नहीं मिली पगड़ी रीगा. स्थानीय किसान भवन में जिला सरपंच संघ की एक बैठक अध्यक्ष मुरलीधर मिश्र की अध्यक्षता में हुई. मौके पर स्थानीय विधायक अमित कुमार टुन्ना का अभिनंदन किया गया. जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने सरपंचों के साथ हो रहे भेदभाव के लिए प्रशासन को मुख्य रूप से दोषी माना. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement