पेच फंसने के चलते नहीं हुई प्राथमिकी फोटो- 12 अधूरा स्कूल भवन बोखड़ा : प्रखंड के तीन स्कूलों के प्रधान शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी का आदेश दिया गया है, लेकिन संयोगवश तीनों मामले में पेच फंस गया है. इसी कारण अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी है. बता दें कि मवि कुरहर के प्रधान शिक्षक अरुण कुमार की मृत्यु हो चुकी है. अब किसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जाये, को लेकर बीइओ द्वारा जिला से मार्गदर्शन मांगा गया है. — बिना गलती सजा की कोशिश प्राथमिक विद्यालय भीम टोल सतेर के प्रधान शिक्षक रहे बिंदेश्वर पासवान सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उनके खिलाफ भी प्राथमिकी का आदेश है. बताया गया है कि श्री पासवान को जो राशि मिली थी, उससे रिटायरमेंट तक काम कराये और एमबी बुक कराने के बाद शेष राशि विभाग को लौटा दिये. बावजूद विभाग द्वारा उनके खिलाफ भी प्राथमिकी का आदेश दिये जाने पर बीइओ द्वारा जिला से मार्गदर्शन की मांग की गयी है. — सबसे गंभीर मामला प्राथमिक विद्यालय, मुसहरी टोल बुधनगरा के प्रधान शिक्षक पंकज कुमार के खिलाफ भी प्राथमिकी का आदेश हुआ है. बता दें कि पूर्व में श्री कुमार द्वारा भवन निर्माण कराया गया था. बाद में फिर भवन के लिए राशि मिली. वे कुछ काम कराये भी थे कि जमीन मालिक ने यह कहते हुए काम कराने से रोक दिया कि पहले जमीन का निबंधन करा ले. इस कारण श्री कुमार काम रोक दिये और वे भी कार्रवाई की जद में आ गये. बता दें कि पूर्व में बना भवन बिना निबंधन की जमीन पर हीं है. उस दौरान भी श्री कुमार काम कराने को इच्छुक नहीं थे, मगर विभागीय अभियंता द्वारा दबाव डाल कर और यह कह कर कि जब जमीन मालिक पक्ष में है तो कभी भी निबंधन करा लिया जायेगा. इस बात पर श्री कुमार भवन बना दिये और दूसरे भवन का निर्माण नहीं कराने के मामले में उनका वेतन भी बंद हो गया है और अब उन पर प्राथमिकी भी होनेवाली है. विभागीय अधिकारी व अभियंता की लापरवाही का यह कोई पहला नमूना नहीं है कि बिना निबंधन कराये जमीन पर स्कूल भवन बना दिया गया हो.
BREAKING NEWS
पेच फंसने के चलते नहीं हुई प्राथमिकी
पेच फंसने के चलते नहीं हुई प्राथमिकी फोटो- 12 अधूरा स्कूल भवन बोखड़ा : प्रखंड के तीन स्कूलों के प्रधान शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी का आदेश दिया गया है, लेकिन संयोगवश तीनों मामले में पेच फंस गया है. इसी कारण अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी है. बता दें कि मवि कुरहर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement