स्कूली बच्चों का खाता खोलने में अवैध वसूली फोटो-16 व 17 ग्राहक सेवा केंद्र पर बच्चे व अभिभावकनानपुर/पुपरी. अब छात्रवृत्ति व पोशाक राशि स्कूली बच्चों के बैंक खाते में हीं भेजा जाना है. वितरण में गड़बड़ी को रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. सरकार की कोशिश है कि फर्जी बच्चों को लाभ न मिले और शिक्षक भी राशि की लूट- खसोट न कर पाये. इधर, बैंक खाता खुलवाने के लिए बैंकों में व ग्राहक सेवा केंद्रों पर प्रतिदिन बच्चों की भीड़ उमड़ रही है. बच्चों का आर्थिक शोषण भी शुरू हो गया है. पुपरी में एसबीआइ का ग्राहक सेवा केंद्र है. शुक्रवार को केंद्र पर दर्जनों बच्चे खाता खुलवाने के लिए मौजूद थे. छात्र चंदन कुमार व आशीर्वाद कुमार समेत अन्य का कहना था कि केंद्र संचालक द्वारा खाता खोलने के नाम पर 150 से 220 रुपये तक की वसूली की जा रही है. पैसे का कोई पावती नहीं दिया जा रहा है. बच्चों ने बताया कि संचालक द्वारा कहा जा रहा है कि 80 रुपया खाता में चला जायेगा, जबकि खाता में जीरो बैलेंस शो कर रहा है. — संचालक का है कहना संचालक सुशील यादव ने बताया कि प्रत्येक छात्रों से 120 रुपया लिया जा रहा है. 20 रुपया अनुबंध शुल्क हीं है. 80 रुपया बच्चों के खाता में चला जायेगा. — कहते हैं शाखा प्रबंधक एसबीआइ के शाखा प्रबंधक प्रभात कुमार पाठक ने बताया कि खाता खोलने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को अनुबंधता शुल्क के रूप में मात्र 20 रुपया लेना है. इससे अधिक लेने की शिकायत मिलने पर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
स्कूली बच्चों का खाता खोलने में अवैध वसूली
स्कूली बच्चों का खाता खोलने में अवैध वसूली फोटो-16 व 17 ग्राहक सेवा केंद्र पर बच्चे व अभिभावकनानपुर/पुपरी. अब छात्रवृत्ति व पोशाक राशि स्कूली बच्चों के बैंक खाते में हीं भेजा जाना है. वितरण में गड़बड़ी को रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. सरकार की कोशिश है कि फर्जी बच्चों को लाभ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement