मिलेगी बिजली, सिंचाई व्यवस्था होगी सुदृढ़ : गायत्री सोनबरसा. भाजपा विधायक गायत्री देवी यादव ने प्रखंड के चिलरा, चिलरी, रामनगरा, लड़कवा, चैनपुरा समेत दर्जनों गांव का दौरा किया. उन्होंने लोगों से मिल कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के निजात के लिए वह हमेशा संकल्पित हैं. ग्रामीणों से बातचीत में उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या परछहिया में ठप पड़ा बिजली सब स्टेशन है. जिसके कार्य में तेजी लाने के लिए गोदरेज कंपनी के महाप्रबंधक से बात की गयी है. तीन माह के अंदर इलाके के सैकड़ों गांवों को इस समस्या से निजात मिल जायेगा. कई गांव में शुरू किये गये विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण करने के बाद श्रीमती यादव ने कहा कि क्षेत्र की दूसरी समस्या सिंचाई की है. बंद पड़े सरकारी नलकूपों को चालू कराने के लिए लघु सिंचाई मंत्री से बात की जायेगी. उन्होंने कहा कि गांव-टोलों की गलियों को पीसीसी सड़क से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है. मौके पर पूर्व विधायक रामनरेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक प्रसाद, सुरेश पटेल, मुखिया विनोद राय, पूर्व मुखिया कमल देव महतो, विद्या नंद यादव, सुरेश राय, रामबाबू सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मिलेगी बिजली, सिंचाई व्यवस्था होगी सुदृढ़ : गायत्री
मिलेगी बिजली, सिंचाई व्यवस्था होगी सुदृढ़ : गायत्री सोनबरसा. भाजपा विधायक गायत्री देवी यादव ने प्रखंड के चिलरा, चिलरी, रामनगरा, लड़कवा, चैनपुरा समेत दर्जनों गांव का दौरा किया. उन्होंने लोगों से मिल कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के निजात के लिए वह हमेशा संकल्पित हैं. ग्रामीणों से बातचीत में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement